28.9 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

सिटी मोन्टेसरी स्कूल में मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 का हुआ आयोजन

Print Friendly, PDF & Email

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. (CMS) कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित हो रहे चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता (Competition) “मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024” (Macfair International) में प्रतिभाग हेतु भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल एवं देश के विभिन्न राज्यों से पधारे बाल वैज्ञानिकों (Child scientists) ने आज यहाँ आयोजित प्रेस कान्फ्रेन्स में एक स्वर में ‘विश्व एकता’ का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें-SSC ने जारी किया JSA, JDC Grade LDCE का रिजल्ट; ऐसे करें चेक

पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन बाल वैज्ञानिकों (students) ने कहा कि वे केवल विज्ञान, कम्प्यूटर व गणित विषयों में ही अपनी सर्वोच्च सिद्ध करने के लिये ही नहीं आये हैं बल्कि सम्पूर्ण समाज में प्यार, अमन-चैन और विश्व एकता का सन्देश लेकर आये हैं। आपको बता दें कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS), महानगर कैम्पस द्वारा चार दिवसीय मैकफेयर इन्टरनेशनल 2024 (Macfair International) का आयोजन दिनांक 6 से 9 सितम्बर, 2024 (कुल 4 दिन) तक सीएमएस (CMS) कानपुर रोड के ‘वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर’ में किया जा रहा है।

मैकफेयर इण्टरनेशनल 2024 (Macfair International) की प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डालते हुए डा. कलाना त्रिपाठी ने बताया कि मैकाफेयर इण्टरनेशनल के माध्यम से हमारा प्रयास छात्रों (students) को गणित, विज्ञान, कम्प्यूटर टैक्नालॉजी (technology), इण्टरनेट एवं साइबर स्पेस का उच्चस्तरीय ज्ञान उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें विश्वव्यापी वैज्ञानिक दृष्टिकोण प्रदान करना है। प्रत्येक प्रतियोगिता एक चुनौती की तरह है जो न सिर्फ छात्रों (students) का मनोवल व आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायता है अपितु उनमें चुनौतियों को सहर्ष स्वीकार करने की हौसला अफजाई भी करती है।

इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबंधक (CMS Manager) प्रोफेसर गीता गांधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस (CMS) का मानना है कि छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा विश्य परिदृश्य के विभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराया जाना चाहिए। मैकफेयर इण्टरनेशनल (Macfair International) छात्रों की प्रतिमा को निखारने संवारने का अवसर उपलब्ध कराता है साथ ही साथ विश्व एकता का संदेश सारी दुनिया में फैलाने का सुनहरा अवसर है।

Tag: #nextindiatimes #CMS #MacfairInternational

RELATED ARTICLE

close button