नई दिल्ली। आज महीने की पहली तारीख है। इस दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) और एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) बेचने वाली सरकारी कंपनियां प्राइस रिवीजन करती है। आज इंडियन ऑयल (Indian Oil), एचपीसीएल और बीपीसीएल ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में कटौती की है।
यह भी पढ़ें-महंगाई से मिली बड़ी राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें नई कीमत
इन कंपनियों ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में 30 रुपये की कटौती की है। नई दरें आज सुबह छह बजे से लागू भी हो गई हैं। जानकारी के अनुसार अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कामर्शियल या हलवाई सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत घट कर 1646 रुपए हो गई है। कोलकाता (Kolkata) में इस सिलेंडर की कीमत 1756 रुपए, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 1598 रुपए और चेन्नई में 1809.50 रुपए हो गई है।

इसके अलावा आज से मोबाइल नंबर (mobile number) पोर्ट कराने के नियम बदल जाएंगे। अब यदि कोई ग्राहक अपने सिम को बदलता है तो वह सात दिन बाद ही अपने मोबाइल नंबर (mobile number) को पोर्ट करा सकेगा। अभी यह समय-सीमा 10 दिन थी। ट्राई (TRAI) ने कहा कि मोबाइल फोन नंबर के जरिये होने वाली धोखाधड़ी पर अंकुश के लिए यह कदम उठाया गया है। उधर 3 जुलाई से मोबाइल रिचार्ज कराना महंगा हो जाएगा।
आपको बता दें वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 31 जुलाई 2024 तक आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किया जा सकेगा। हालांकि जुर्माने के साथ 31 दिसंबर 2024 तक आईटीआर दाखिल किया जा सकता है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के निष्क्रिय पड़े वॉलेट (wallet) 20 जुलाई को बंद हो जाएंगे। इसके दायरे में वे वॉलेट (wallet) आएंगे, जिनसे बीते एक वर्ष के दौरान कोई लेन-देन नहीं हुआ है और बैलेंस जीरो है।
Tag: #nextindiatimes #mobilenumber #LPGCylinder