31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

महंगाई से मिली बड़ी राहत, सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें नई कीमत

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। आम आदमी को आज महंगाई से बड़ी राहत मिली है। गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में आज कटौती की गई है। लगातार 3 महीनों से बढ़ रही गैस की कीमतों में आज तेल कंपनियों (oil companies) ने लगाम लगाया है। 1 अप्रैल 2024 को गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है।

यह भी पढ़ें-LPG सिलेंडर के दाम में कटौती पर विपक्ष ने सरकार पर लगाए ये आरोप…

हालांकि यह कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial LPG) पर की गई है, जबकी घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत जस की तस बनी हुई है। इसके पहले मार्च में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था। वहीं फरवरी में भी 14 रुपये और जनवरी में 1.50 रुपये बढ़े थे। IOCL के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत आज से 1764.50 रुपये हो गई है।

वहीं पहले यह सिलेंडर (LPG cylinder) 1795 रुपये में मिल रहा था। इसके अलावा कोलकाता (kolkata) में गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत अब कौटती के बाद 1879 रुपये हो गई है। पहले यह सिलेंडर 1911 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में अब यह सिलेंडर 1717.50 रुपये का हो गया है, पहले 1749 रुपये का था। चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) अब 1930 रुपये में मिलेगा।

अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) की बात करें तो 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का मिल रहा है। फिलहाल सिलेंडर (LPG cylinder) की कीमतों को कम करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Tag: #nextindiatimes #LPG #cylinder #price

RELATED ARTICLE