28.2 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

धधक रहा लॉस एंजेलिस, अब तक 16 लोगों की मौत; 1 लाख से ज्यादा बेघर

वॉशिंगटन। पिछले सप्ताह लगी लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के जंगलों में लगी आग में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 12,000 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अमेरिका (America) के सबसे अधिक आबादी वाले काउंटी लॉस एंजिल्स के जंगलों (forests) में लगी भीषण आग के कारण स्थिति और खराब होने की चेतावनी जारी की गई है। आग में हजारों वाहन भी जल गए हैं।

यह भी पढ़ें-लॉस एंजेलिस के 2 और जंगलों में लगी भीषण आग, 5000 इमारतें खाक

करीब डेढ़ लाख लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है जबकि इतने ही लोगों को किसी भी विपरीत परिस्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है। आग के कारण स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही शहर में होने वाले कई कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। लॉस एंजिल्स (Los Angeles) यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट, जो संयुक्त राज्य अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट है। छात्रों और कर्मचारियों को खतरनाक वायु गुणवत्ता से बचाने के लिए स्कूल बंद कर दिए।

अधीक्षक अल्बर्टो कार्वाल्हो ने कहा कि स्कूल में जोखिम अधिक है। यह सांस की समस्याओं से पीड़ित बच्चों के लिए हानिकारक हो सकता है। लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के पूर्वी हिस्से में, ईटन कैन्यन और हाईलैंड पार्क में लगी आग ने स्कूलों और घरों को प्रभावित किया है। दो प्राथमिक विद्यालयों और पैलिसेड्स चार्टर हाई स्कूल के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुँचा है। ईटन की आग ने लगभग 14,000 एकड़ भूमि को नष्ट कर दिया है और 5,000 से अधिक इमारतों को भारी नुकसान पहुँचाया है।

इस बीच मनोरंजन उद्योग को आग, बिजली की कमी और जहरीली हवा से भारी नुकसान हुआ है, जिसमें कई फिल्म और टीवी शूट रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही, कई प्रीमियर और कार्यक्रमों को भी रद्द करना पड़ा है। वहीं लॉस एंजिल्स (Los Angeles) के हॉलीवुड हिल्स समेत अन्य पॉश इलाकों में रहने वाले हॉलीवुड (Hollywood) सितारे अपना घर छोड़कर दूसरी जगह जाने को मजबूर हो गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #LosAngeles #fire

RELATED ARTICLE

close button