वॉशिंगटन। पिछले 2 दिन से अमेरिका (America) आग से जूझ रहा है। हॉलीवुड (Hollywood) के लिए मशहूर शहर लॉस एंजिल्स (Los Angeles) की करोड़ों की इमारतें धू-धूकर जल रही हैं। सरकार-प्रशासन के आग बुझाने के युद्धस्तर के प्रयास भी नाकाम हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस आग ने अरबों का नुकसान कर दिया है।
यह भी पढ़ें-गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, वाशिंगटन में अंधाधुंध फायरिंग में 5 घायल
अनुमान है कि कैलिफोर्निया (California) के जंगलों में लगी इस आग से 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। वहीं आग में जलकर मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 7 हो गई है। लॉस एंजेलिस (Los Angeles) फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है। इस आग से 20,000 एकड़ का इलाका जलकर खाक हो गया है।
आग बुझाने के लिए 60 कंपनियां दिन-रात काम कर रही हैं। हेलीकॉप्टर से लेकर विमान तक आग बुझाने के लिए आसमान से फोम और पानी बरसा रहे हैं। रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन का काम जोरों शोरों पर चल रहा है। अब तक 2 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा चुका है। लॉस एंजिल्स (Los Angeles) काउंटी फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने कहा कि ईटन की आग को बढ़ने से काफी हद तक रोका गया है, हालांकि अभी भी यह भयंकर है। इस बीच सप्ताह की शुरुआत में 160 किमी प्रति घंटे की हवा की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है, जिससे जमीन पर मौजूद कर्मचारियों के लिए हवाई सहायता की अनुमति मिल गई है।
हजारों निवासियों के आग के चलते घर खाली करते ही लुटेरों ने खाली घरों को निशाना बनाना शुरू दिया। लूटपाट की घटनाएं इतनी बढ़ गईं कि अधिकारियों को चेतावनी देनी पड़ी। एएफपी ने एलए काउंटी की अधिकारी कैथरीन बार्गर के हवाले से कहा, ‘आपातकाल के बीच हम सभी ने ऐसे लोगों को देखा है जो घरों में चोरी और लूटपाट करके कमजोर समुदायों को निशाना बना रहे हैं। यह बिल्कुल अस्वीकार्य है।’
Tag: #nextindiatimes #LosAngeles #fire