नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने सोमवार को दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला। दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद मार्च से सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय बंद था। आज आतिशी (Atishi) सचिवालय की तीसरी मंजिल पर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचीं।
यह भी पढ़ें-जंतर मंतर से केजरीवाल ने RSS चीफ से पूछे 5 सवाल, BJP ने किया पलटवार
कार्यालय में जिस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बैठते थे, उस पर आतिशी (Atishi) नहीं बैठीं। आतिशी (Atishi) ने वह कुर्सी खाली कर बगल में दूसरी कुर्सी पर बैठकर कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद आतिशी ने कहा, “जिस तरह भगवान राम वनवास गए थे और भरत ने उनकी चरण पादुकाएं अयोध्या में रखकर शासन किया था, उसी तरह वह अगले 4 महीने तक दिल्ली सरकार चलाने का प्रयास करेंगी।”
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आतिशी (Atishi) ने शनिवार को ही अपने मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा भी कर दिया था। जब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अपने पास कोई विभाग नहीं रखा था, लेकिन आतिशी ने दिल्ली सरकार के लगभग सभी प्रमुख विभाग अपने पास रखे हैं। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के पास वित्त, शिक्षा, बिजली और पानी समेत 13 विभाग हैं। आतिशी को स्वास्थ्य विभाग समेत कुल 8 विभाग दिए गए हैं।
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) को फिर से पर्यावरण मंत्री बनाया गया है। उनके पास भी वे सभी विभाग (departments) हैं जो पहले उनके पास थे। कैलाश गहलोत पहले की तरह परिवहन विभाग भी संभालेंगे। इमरान हुसैन को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जबकि मुकेश अहलावत को श्रम और एससी/एसटी विभाग संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।
Tag: #nextindiatimes #Atishi #ArvindKejriwal