34.4 C
Lucknow
Tuesday, May 6, 2025

दुनिया में सबसे ज्यादा इस जगह पर गिरती है बिजली, आखिर क्या है वजह

डेस्क। इन दिनों यूपी, दिल्ली, गुजरात (Gujarat) और हरियाणा समेत कई राज्यों में तेज बारिश (rain) देखने को मिल रही है। इस बारिश के साथ तूफान (storms) और बिजली भी गिरने की खबरें सामने आ रही हैं। इसमें कई लोगों के जान जाने की बात सामने आई है। इधर आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर बिजली (lightning) कैसे बनती है और सबसे ज्यादा कहां गिरती है और क्यों?

यह भी पढ़ें-क्या होता है ‘नौतपा’, जानें इस दौरान क्यों आग उगलता है सूर्य?

वेनेजुएला (Venezuela) के कैटाटुम्बो नदी के पास एक ऐसी जगह है, जहां आसमानी बिजली गिरती रहती है। इस कारण इस जगह को ‘लाइटनिंग कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड’ के नाम से भी जाना जाता है। आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि इस जगह पर हर रात को लगभग 10 घंटे तक आसमान में बिजली (lightning) चमकती रहती है। वेनेजुएला के जुलिया राज्य में कैटाटुम्बो नदी और माराकाइबो झील के मिलन स्थान पर कैटाटुम्बो लाइटनिंग (Catatumbo Lightning) है, जिसे दुनिया की लाइटनिंग कैपिटल भी कहा जाता है।

यह क्षेत्र अद्भुत भौगोलिक घटना का केंद्र है। वैज्ञानिकों (Scientists) का कहना है कि इस क्षेत्र के आसपास की पहाड़ियां, गर्म हवाएं और झील से उठने वाली नमी इस बिजली के तूफान को जन्म देती है। खास बात यह है कि यहां साल में 280 रातें होती हैं, वो भी करीब 10 घंटे की। इस पूरे समय यहां आसमान में बिजली (lightning) चमकती रहती है।

कैटाटुम्बो लाइटनिंग (Catatumbo Lightning) में एक रात में औसतन 160 से 300 बार बिजली कड़कती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां प्रति वर्ग किलोमीटर हर साल औसतन 250 बार बिजली गिरती है, जिस कारण यह दुनिया की सबसे ज्यादा बिजली (lightning) गिरने वाली जगह है। हालांकि यहां का नजारा काफी मनमोहक होता है और इसे 50 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है।

Tag: #nextindiatimes #weather #CatatumboLightning

RELATED ARTICLE

close button