लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) 2024 के बीच उत्तर प्रदेश में अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। नए आदेश के तहत यूपी में चुनाव संपन्न होने तक शासन (government) में तैनात अधिकारी अवकाश (leave) नहीं ले सकेंगे। सभी अधिकारियों (officers) को छुट्टी लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनुमोदन जरूरी होगा।
यह भी पढ़ें-आज कानपुर में PM मोदी करेंगे मेगा रोड शो, सुरक्षा व्यवस्था सख्त
इस सिलसिले में अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों से भी कहा गया है कि फील्ड में तैनात किसी भी अफसर को इस अवधि में अवकाश (leave) स्वीकृत न करें। विभागों के स्तर से इस पर अमल शुरू कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक, चुनाव संपन्न होने तक शासन (government) में तैनात अधिकारी अवकाश (leave) नहीं ले सकेंगे।

शासन (government) के इस आदेश के बाद गर्मियों में छुट्टी का प्लान बना चुके कई अफसर मायूस हो गए हैं। कुछ अफसरों (officers) ने तो फ्लाइट और होटल की टिकट भी बुक करा लिया था। आदेश इतने बड़े अफसर (officers) की तरफ से जारी हुआ है कि कोई छोटा अफसर (officers) अपनी फाइल भी वहां भेजने की हिम्मत नही करेगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब तक लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के दो चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। कुल 7 चरणों में मतदान होना है। चार जून को चुनाव के परिणाम आएंगे। चुनाव परिणाम के बाद देश में लगी आचार संहिता भी खत्म हो जाएगी। फिलहाल चुनाव आयोग ने वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर चरण में बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #officers #government #election