25.9 C
Lucknow
Thursday, October 2, 2025

जानें कौंन है हॉलीवुड की पहली AI एक्ट्रेस; जिससे सिनेमा जगत में मची खलबली

एंटरटेनमेंट डेस्क। सिनेमा की दुनिया में ये एक नाम अचानक सुर्ख‍ियां बटोर रहा है। यह हॉलीवुड की पहली AI एक्ट्रेस- Tilly Norwood। मजेदार बात यह है कि Tilly Norwood अभी तक किसी फिल्‍म में नजर नहीं आई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इंस्‍टाग्राम पर इस हसीना को 37 हजार से अध‍िक यूजर्स फॉलो कर रहे हैं। इसे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि आने वाले समय में टिली हॉलीवुड की दिग्‍गज एक्‍ट्रेस स्‍कारलेट जोहानसन और नताली पोर्टमैन को भी पीछे छोड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें-सांप के स्‍पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर

हालांकि इसको लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। कई सेलेबस ने AI की मदद से एक्‍ट्रेस बनाने का कड़ा विरोध जताया है। टिली नॉरवुड का निर्माण डच एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर एलिन वैन डेर वेल्डन और उनकी कंपनी Particle6 ने किया है। इसी साल 6 मई को इंस्‍टाग्राम पर टिली को लॉन्च किया गया। एलिन का दावा है कि कई टैलेंट एजेंसियां इस कंप्‍यूटर से बनाई AI एक्‍ट्रेस को साइन करना चाहते हैं।

टिली नॉरवुड अभी तक किसी फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं बनी है लेकिन वह एक स्‍केच वीडियो में जरूर नजर आ चुकी हैं। जुलाई 2025 में वह ‘AI कमीश्‍नर’ नाम की एक कॉमेडी स्किट में दिखी, जिसे ‘चैट जीपीटी’ ने लिखा और AI सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया। इस वीडियो को सिर्फ दो महीनों में 2 लाख बार देखा गया। हालांकि कई दर्शकों ने इसे अननेचुरल भी बताया।

टिली नॉरवुड के आने से इंडस्‍ट्री में गहमागहमी भी बढ़ गई है। कई लोगों और सेलेब्‍स ने इस AI एक्‍ट्रेस का विरोध किया है। दो साल पहले 2023 में हॉलीवुड ने राइटर्स और एक्टर्स के लंबे स्ट्राइक को झेला है, जिसमें एक बड़ा मुद्दा फिल्‍मेकिंग में AI का दखल था।

Tag: #nextindiatimes #TillyNorwood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button