गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) की जिला अदालत (district court) में मंगलवार को जमानत के एक मामले में अधिवक्ता (lawyers) और जिला जज (District Judge) के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच पुलिस पहुंची तो मामला और बढ़ गया। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे कई वकील घायल हो गए।
यह भी पढ़ें-लखनऊ में पुलिस कस्टडी में व्यापारी की मौत, SHO पर हत्या का केस दर्ज
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघ ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि मंगलवार सुबह जिला जज (District Judge) अनिल कुमार की अदालत (district court) में एक जमानत अर्जी को ट्रांसफर करने की मांग को लेकर जिला जज अनिल कुमार और पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव के बीच नोकझोंक हो गई। इसके बाद जिला जज डायस से नीचे उतर आए।
आरोप है कि नोकझोंक के बाद जिला जज (District Judge) के साथ बदसलूकी की गई। भारी हंगामे के बीच कोर्ट रूम में पुलिस बुलानी पड़ी। हंगामे के दौरान वकीलों ने काम बंद कर दिया। सूचना मिलने पर ग्राउंड फ्लोर पर तैनात पीएसी के जवान भी पहुंच गए और जमकर लाठीचार्ज किया। इस दौरान कोर्ट (district court) में भगदड़ मच गई, जिसके बाद वकीलों ने जिला कोर्ट में नारेबाजी शुरू कर दी।
उधर थाने में आग लगने की खबर से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वकीलों का आरोप है कि जिला जज कोर्ट (district court) रूम में चारों तरफ से दरवाजा बंद कर उनके साथ मारपीट की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अधिवक्ता संघ ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। साथ ही लाठीचार्ज के दोषी अफसरों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इस बीच संघ ने इस संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।
Tag: #nextindiatimes #districtcourt #Ghaziabad