16 C
Lucknow
Tuesday, February 18, 2025

लखनऊ में पुलिस कस्‍टडी में व्‍यापारी की मौत, SHO पर हत्‍या का केस दर्ज

लखनऊ। पुलिस (police) कस्टडी में शुक्रवार रात एक व्यापारी (Businessman) की मौत हो गई। परिवारीजनों ने थाने (police station) में टॉर्चर किए जाने का आरोप लगाते हुए देर रात लोहिया संस्‍थान के पास सड़क जामकर प्रदर्शन किया। चिनहट थाने में वहां के SHO अश्‍वनी चतुर्वेदी और अन्‍य के खिलाफ बीएनएस 103(2) के तहत हत्‍या का केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से मिले CM योगी, दिया ये आश्वासन

चिनहट के जैनाबाद इलाके में स्कूल यूनिफॉर्म का व्यापार करने वाले मोहित पांडेय (30) का यूनिफॉर्म सप्लाई करने वाले लौलाई निवासी आदेश से शुक्रवार रात लेनदेन का विवाद हुआ। 112 पर शिकायत करने पर पुलिस (police) रात करीब 10 बजे मोहित और आदेश को चिनहट कोतवाली ले गई। सूचना पर थाने पहुंचे (Businessman) मोहित के बड़े भाई सोभाराम को भी पुलिस ने लॉकअप में डाल दिया। भाई का आरोप है कि पुलिस के टॉर्चर से मोहित ने लॉकअप में ही दम तोड़ दिया।

पुलिसकर्मी मोहित को पहले चिनहट सीएचसी और फिर लोहिया अस्पताल (Lohia Hospital) ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घेषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिवारीजनों ने शनिवार शाम पुलिसकर्मियों (police) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और उन्हें सस्पेंड करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। वे सड़क जाम करने चले तो पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें अस्पताल परिसर में धकेल दिया। देर शाम परिवारीजनों ने इस मामले में तहरीर दी।

पीड़ित परिवारीजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस (police) ने दबाव बनाकर (Businessman) मोहित का शव पोस्टमॉर्टम (postmortem) हाउस भिजवा दिया। यही साथ पांच लोगों को भी दबाव बनाकर पंचनामे के लिए ले गए। इस मामले में मां तपेश्वरी ने एडीसीपी ईस्ट पंकज सिंह के नाम प्रर्थना पत्र लिखा है। जिसमें साफ तौर पर पुलिसकर्मियों पर टॉर्चर और मारपीट का आरोप लगाया है। लॉकअप में ही मौत का आरोप भी लगाया है।

Tag: #nextindiatimes #Lucknowpolice #Businessman

RELATED ARTICLE

close button