37.7 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का आखिरी स्नान आज, संगम पर उमड़े श्रद्धालु

प्रयागराज। महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर प्रयागराज महाकुंभ (Maha Kumbh) मेला में आखिरी स्नान पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचे हैं। मंगलवार रात से ही त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का भारी जुटान दिख रहा था। बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज (Prayagraj) में पहुंचे श्रद्धालुओं को देखते हुए मेला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ में गजब धंधा! 1100 लेकर घर बैठे ड‍िज‍िटल स्‍नान करवा रहा ये युवक

योगी सरकार की ओर से महाशिवरात्रि (Mahashivratri) स्नान पर्व पर संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। (Maha Kumbh) मेला में व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। महाकुंभ (Maha Kumbh) मेला के आखिरी दिन सुबह 8 बजे तक 60 लाख 14 हजार लोगों ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। लोगों का प्रयागराज पहुंचना लगातार जारी है।

सरकार और प्रशासन की ओर से आंकड़ा दो करोड़ पार करने की उम्मीद है।त्रिवेणी बांध से लेकर कई मार्ग और संगम से जुड़े अन्य मार्गों पर भीड़ का तांता लगा है। संगम पर आस्था-भक्ति और विश्वास की अमृतमयी बूंदें एक बार फिर एकाकार हो गई हैं। संगम के घाटों पर हर तरफ स्नानार्थी ही नजर आ रहे हैं। सिर पर गठरी और कंधे पर झोला लिए श्रद्धालुओं की भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है।

रास्ते भर जय गंगा मैया, हर-हर महादेव और जय श्रीराम के गगनभेदी जयघोष लगाते लाखों श्रद्धालुओं ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया है। आस्था भक्ति की लहरों के बीच संगम से शहर तक कहीं तिल रखने की जगह नहीं बची। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ (Maha Kumbh) के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए। बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री सुबह तड़के चार बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए।

Tag: #nextindiatimes #MahaKumbh #Prayagraj #Mahashivratri

RELATED ARTICLE

close button