लद्दाख। लेह-लद्दाख (Ladakh) में मंगलवार सुबह भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार लद्दाख (Ladakh) के इलाके में यह भूकंप सुबह 5.39 बजे आया। भूकंप (earthquake) की तीव्रता 3.4 रिक्टर स्केल पर रही। भूकंप का केंद्र 35.27 के अक्षांश और 75.40 के देशांतर पर स्थित था।
यह भी पढ़ें-एक्शन के बाद से CM हेमंत सोरेन ‘लापता’, आवास पर ED ने डाला डेरा
फिलहाल इस भूकंप (earthquake) से किसी भी तरह के जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है। लद्दाख में सुबह जिस समय भूकंप (earthquake) आया, अधिकांश लोग अपने घरों में सो रहे थे। कुछ लोग, जिन्हें यह झटके महसूस हुए, वे अपने घरों से बाहर निकल आए। आपदा विभाग (disaster department) ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है। बीते दिनों से लगातार भूकंप (earthquake) के झटके कहीं न कहीं महसूस किए जा रहे हैं।
भूकंप (earthquake) के डेंजर को देखते हुए इलाकों को अलग-अलग जोन में रखा गया है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) भूकंपीय क्षेत्र 4 और 5 में आते हैं। मतलब इन इलाकों में भूकंप (earthquake) का खतरा बहुत ज्यादा है। इससे पहले सोमवार को भी कर्नाटक के विजयपुरा जिले में तड़के विभिन्न स्थानों पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप (earthquake) विजयपुरा शहर और बसवनबागेवाड़ी तालुक के मनागोली शहर के कुछ हिस्सों में आए थे।
रविवार दोपहर कोयना बांध (Koyna Dam) से लगभग 16 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के हल्के झटके महसूस किए गए थे। महाराष्ट्र में सतारा जिले के कोयना बांध में स्थापित भूकंप (earthquake) मापने वाले उपकरण ने झटके दर्ज हुए थे। भूकंप का केंद्र कोयना नदी बेसिन में हेलवाक गांव के पास था। भूकंप (earthquake) का केंद्र पृथ्वी की सतह से 9 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया था।
Tag: #nextindiatimes #earthquake #Ladakh