32 C
Lucknow
Saturday, July 5, 2025

कोलकाता STF ने यूपी के पांच बदमाशों को दबोचा, हथियार भी बरामद

कोलकाता। कोलकाता (Kolkata) पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में गंभीर अपराध की योजना बना रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी उत्तर प्रदेश (UP) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने इन संदिग्धों को सियालदह के सुरेंद्र नाथ महिला कॉलेज के पास मुचिपारा थाना क्षेत्र से पकड़ा।

यह भी पढ़ें-महाकुंभ पहुंचे Coldplay सिंगर क्रिस मार्टिन, गर्लफ्रेंड डकोटा भी दिखीं साथ

एसटीएफ (STF) के डीसी आईपीएस वी सोलोमन नेशाकुमार ने मंगलवार सुबह उक्त जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। जब्त सामानों में दो बंदूकें, जिसमें एक 7 एमएम सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और एक सिंगल शॉट गन शामिल है। इसके अलावा 15 राउंड जिंदा गोलियां भी बरामद की गईं, जिनमें से 10 राउंड 7.65 एमएम और पांच राउंड सिंगल शॉट गन के हैं।

(Kolkata) पुलिस के मुताबिक ये सभी हथियार और गोला-बारूद गंभीर अपराध को अंजाम देने के मकसद से कोलकाता लाए गए थे। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शिवशंकर यादव (26 वर्ष), राहुल यादव (27 वर्ष), आदित्य मौर्य (20 वर्ष), देवांक गुप्ता (24 वर्ष) और राकेश साहनी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं और पुलिस को इनके कोलकाता (Kolkata) में इकट्ठा होने की सूचना पहले ही मिल गई थी।

कोलकाता (Kolkata) पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि इनकी योजना काफी खतरनाक हो सकती थी। इस मामले में एसटीएफ (STF) थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन लोगों का किसी अन्य आपराधिक गिरोह से कोई संबंध तो नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #STF #Kolkata

RELATED ARTICLE

close button