लाइफस्टाइल डेस्क। शरीर के बाकी अंगों की तरह प्राइवेट पार्ट्स (private parts) की साफ-सफाई भी बेहद जरूरी है। यह हमारी ग्रूमिंग का अहम हिस्सा है, जिस पर ज्यादातर चर्चा नहीं होती। हालांकि प्राइवेट पार्ट्स से हेयर (pubic hair) रिमूवल का कौन सा तरीका बेस्ट है, इस पर ज्यादातर लोग कन्फ्यूज रहते हैं। इसके लिए लोग शेविंग, ट्रिंमिंग, वैक्स, हेयर रिमूवर (hair remover) वगैरह इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें-सुबह-दोपहर-शाम; जानिए किस टाइम पीनी चाहिए चाय-कॉफी?
सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि प्यूबिक हेयर (pubic hair) प्राइवेट पार्ट्स के प्रोटेक्शन के लिहाज से जरूरी होते हैं। ये बैक्टीरिया, इनफेक्शंस, सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज और बाहरी फ्रिक्शन वगैरह से बचाते हैं। इसलिए इनको पूरी तरह से हटाना ठीक नहीं लेकिन साफ-सफाई का ध्यान देना जरूरी है। हालांकि ये सेंसिटिव एरिया है जहां आपको बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, जानें कुछ जरूरी टिप्स…
एक्सपर्ट्स की मानें तो pubic hair हटाने के लिए हेयर रिमूवर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। यह काफी नुकसान पहुंचाते हैं। इनमें मौजूद केमिकल नाजुक स्किन पर काफी खराब असर डालते हैं, जिनसे घाव और इन्फेक्शंस तक हो सकते हैं। कई लोग प्यूबिक हेयर हटाने के लिए रेजर का इस्तेमाल भी करते हैं लेकिन इसमें भी सावधानी बरतनी चाहिए। रेजर से कटने का खतरा होता है। अगर रेजर इस्तेमाल ही कर रहे हैं तो बाल हटाने का सही डायरेक्शन सही रखें। ग्रोथ वाली दिशा में बाल निकालें इससे कटने का खतरा कम रहता है।

रेजर का इस्तेमाल करने से पहले शेविंग क्रीम अच्छी या साबुन अच्छी तरह लगाएं। इससे हेयर (pubic hair) रिमूव करने में आसानी होगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो प्यूबिक हेयर हटाने का सबसे अच्छा तरीका है कैंची से ट्रिम करना। इसके साथ ही प्राइवेट पार्ट्स को हमेशा साफ रखें। इसके लिए साबुन ज्यादा इस्तेमाल न करें। पानी से धोना काफी है। डॉक्टर की सलाह पर आप कोई वॉश भी ले सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #pubichair #healthtips