38.1 C
Lucknow
Tuesday, April 1, 2025

जानें सलमान ने कब से शुरू किया था ‘ईद’ पर फिल्म रिलीज का ट्रेंड?

मुंबई। ईद आते ही सलमान खान (Salman Khan) के फैंस सिनेमाघरों में उनकी फिल्मों की राह तकने लगते हैं। 2024 सिनेमाघर ईद (Eid) पर सूखा पड़ा था। मगर इस बार अभिनेता ने मौके पर चौका मारते ही ईद से ठीक एक दिन पहले रविवार के दिन फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) को रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें-केवल एक्टिंग ही नहीं; इन कामों से भी पैसा कमाते हैं सलमान खान

आपको बता दें कि पिछले डेढ़ दशक से ईद (Eid) के दिन सिनेमाघरों पर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्मों का कब्जा रहा है और इतिहास गवाह है कि फिल्म ने ईद के दिन धमाकेदार कलेक्शन की। मगर क्या आपको पता है कि आखिर ईद पर रिलीज फिल्मों का ट्रेंड सलमान खान ने कब शुरू किया था और किन फिल्मों को इसका फायदा मिल चुका है? चलिए आपको बताते हैं।

सलमान खान (Salman Khan) ने 16 साल पहले साल 2009 में आई अपनी फिल्म ‘वांटेड’ से ईद पर फिल्म रिलीज करने का ट्रेंड शुरू किया था। इस फिल्म के बाद सल्लू मियां (Salman Khan) ने फिल्मी दुनिया में अपना अलग ही औरा बना लिया था। फिल्म की सफलता के बाद अभिनेता ‘वॉन्टेड’ से रुके नहीं। उन्होंने कई फिल्मों को ईद (Eid) या उसके आसपास के दिनों में रिलीज किया।

उन्होंने दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, ट्यूबलाइट, रेस 3, भारत, राधे, अंतिम और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों को ईद पर रिलीज किया। इसमें वांटेड, दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी फिल्में सुपरहिट रहीं।

Tag: #nextindiatimes #SalmanKhan #Sikandar

RELATED ARTICLE

close button