38.7 C
Lucknow
Monday, April 7, 2025

सोना खरीदने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो हो जाएगा धोखा

डेस्क। पिछले कुछ समय से सोने यानी gold के रेट लगातार और तेजी से बढ़ रहे थे। हालांकि अमेरिका (America) के टैक्स नीति में बदलाव करने के बाद स्टॉक ही नहीं बल्कि कमोडिटी मार्केट में भी उथल-पुथल मचा दिया है जिसकी वजह से गोल्ड और सिल्वर (silver) के रेट कम हुए हैं। 93 हजार प्रति 10 ग्राम का ऑल टाईम हाई छूने के बाद 24 कैरेट और 22 कैरेट गोल्ड 2 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ है।

यह भी पढ़ें-तौलिए पर क्यों बनी होती है ये पट्टी, जानें क्या है इसका असली काम

सोने की कीमत (price of gold) में आई गिरावट ने आम लोगों से लेकर निवेशकों का ध्यान खींचा है। ऐसे में अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने या इसमें इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले कुछ बातों को जान लेना जरूरी है। अगर आप 24 कैरेट में कोई बिस्‍कुट खरीद रहे हैं तो 24 कैरेट सोने का जो भाव चल रहा है वही कीमत होगी लेकिन अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो वे भारत में पांच हॉलमार्क श्रेणियों 23, 22, 20, 18 और 14 कैरेट में बनते हैं। उसी के अनुसार सोने की कीमत तय होती है।

सोना (gold) खरीदते वक्‍त इस बात का विशेष रूप से ध्‍यान रखें कि जो भी गहने खरीद रहे हैं वे हॉलमार्क वाले हों। गहनों पर BIS का तिकोना मार्क लिखा होना चाहिए जो यह बताए कि यह ब्‍यूरो ऑफ इंडियन स्‍टेंडर्ड्स से अप्रूव्‍ड है। इसी के साथ गहनों पर पीछे या अंदर की तरफ एक एचयूआईडी (Hallmark unique Identification) नंबर भी लिखा होता है जो 6 डिजिट का अल्‍फान्‍यूमेरिक कोड होता है जिसमें कुछ नंबर और कुछ लैटर लिखे होते हैं।

सोने (gold) का भाव चूंकि रोजाना बदलता है ऐसे में सोने के लाइव रेट देखे जाते हैं। इसके लिए सबसे बेहतर है कि इंडिया बुलियन एसोएिशन पर सोने के लाइव भाव चलते हैं, उन्‍हें देखकर रोजाना के गोल्‍ड रेट का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही रेट आप अपने ज्‍वैलर को बता सकते हैं। अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो ध्‍यान रखें कि मेकिंग चार्ज नेगोशिएबल है। इसे आप कम भी करा सकते हैं, इसके साथ ही साधारण डिजाइन की चीजें खरीदने पर यह कम लगता है लेकिन बारीक और गहराई वाले डिजाइनर गोल्‍ड आइटम्‍स पर यह ज्‍यादा लगता है।

Tag: #nextindiatimes #gold #goldrate

RELATED ARTICLE

close button