34 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

जानें कितनी पावरफुल है NIA, अधिकारियों के पास होते हैं ये विशेषाधिकार

नई दिल्ली। पहलगाम आंतकी हमले (Pahalgam terrorist attack) की जांच सरकार ने NIA को सौंपी है। एनआईए इस मामले की जांच में भी जुट गई है। NIA वास्तव में देश में आतंकवाद (terrorism) का मुकाबला करने के लिए स्थापित की गई एक केंद्रीय जांच एजेंसी है। आइए आपको बताते हैं कि एनआईए काम कैसे करता है, इसका गठन कब किया गया था और एनआईए के पास कितनी पावर (power) होती है?

यह भी पढ़ें-पहलगाम हमले में जिस हथियार से आतंकियों ने बरसाई गोलियां, जानें उसकी खासियत

एनआईए (NIA) का पूरा नाम National Investigation Agency है। इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी के नाम से भी जाना जाता है। अमूमन जब भी देश के किसी भी हिस्से में कुछ संदिग्ध गतिविधियां होती हैं तो केंद्र सरकार उस मामले की जांच एनआईए को सौंप सकती है। एनआईए का गठन साल 2008 में किया गया था। दरअसल 26/11 के आतंकी हमले (26/11 terrorist attack) के बाद सरकार ने आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए एक केंद्रीय जांच एजेंसी स्थापित करने की योजना बनाई।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पास मानव तस्करी, जाली मुद्रा और बैंक नोटों से जुड़े अपराध, साइबर आतंकवाद, विस्फोटक पदार्थों से जुड़े क्राइम, प्रतिबंधित हथियारों के निर्माण, प्रतिबंधित हथियारों की बिक्री से जुड़े अपराधों के जांच का अधिकार होता है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों के पास ऐसे सभी प्रकार के अपराधों की जांच के लिए पुलिस के अधिकारियों जितनी ही शक्तियां प्राप्त होती हैं।

केंद्र सरकार ने एनआईए (संशोधन) अधिनियम 2019 के जरिए भारत के बाहर होने वाले कई सूचीबद्ध अपराधों की जांच का भी अधिकार इस जांच एजेंसी को दिया है। हालांकि इन अपराधों में भारतीय नागरिकों का शामिल होना, भारत का इनसे संबंध होना आवश्यक है। इसके अलावा मानव तस्करी, साइबर आतंकवाद और हथियार अधिनियम-1959, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1908 के जरिए भी जांच एजेंसी को कई अधिकार दिए गए हैं।

Tag: #nextindiatimes #NIA #Pahalgamterroristattack

RELATED ARTICLE

close button