31.7 C
Lucknow
Thursday, May 29, 2025

जानें Elon Musk की Starlink से इंटरनेट के लिए खर्च करने होंगे कितने रुपए?

टेक्नोलॉजी डेस्क। एलन मस्क की कंपनी Starlink और अन्य सैटेलाइट इंटरनेट कंपनियां जैसे Bharti Group की Eutelsat OneWeb, Reliance Jio और SES की जॉइंट वेंचर कंपनी और Globalstar जल्द ही भारत में अपनी सेवाएं शुरू कर सकते हैं। हालांकि अभी इन कंपनियों ने सैटेलाइट इंटरनेट की आधिकारिक कीमतों का ऐलान नहीं किया है लेकिन एक रिपोर्ट में सैटेलाइट इंटरनेट (internet) की कीमतों को लेकर खुलासा किया गया है।

यह भी पढ़ें-फोन को क्यों नहीं करना चाहिए 100 परसेंट चार्ज? जान लें वजह

एक रिपोर्ट के अनुसार जानकारों का मानना है कि Starlink भारत में अनलिमिटेड डेटा प्लान सिर्फ $10 यानी कि लगभग 840 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर पेश कर सकता है। कंपनी भारत जैसे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े टेलीकॉम बाजार में पकड़ बनाने के लिए ऐसा कर सकती है। अगर ऐसा वाकई होता है तो Airtel, Jio, Vi और BSNL के पसीने छूट जाएंगे।

जहां एक ओर Starlink के मंथली डेटा प्लान सस्ते हो सकते हैं, वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि उसका हार्डवेयर भारतीय यूजर्स के लिए महंगा हो सकता है। दुनियाभर में Starlink के हार्डवेयर किट की कीमत $250 (यानी कि करीब 21,300 रुपये के आस-पास) से लेकर $380 (यानी करीब 32,400 रुपये के आस-पास) तक है। यह एक बड़ा खर्च है, खासकर तब जब भारतीय ब्रॉडबैंड कंपनियां कम कीमत में 1 Gbps तक की स्पीड और OTT ऐप्स के प्लान साथ-साथ देती हैं।

बता दें कि Eutelsat OneWeb और Jio-SES को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए रेगुलेटरी मंजूरी मिल चुकी है जबकि Starlink को दूरसंचार विभाग से एक लेटर ऑफ इंटेंट मिला है और अब वह भारत के स्पेस रेगुलेटर से अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल Starlink के पास लगभग 7,000 सैटेलाइट्स हैं, जो दुनिया भर में करीब 40 लाख यूजर्स को सर्विस दे सकती हैं।

Tag: #nextindiatimes #Starlink #technology

RELATED ARTICLE

close button