32 C
Lucknow
Friday, October 18, 2024

जानें अब कैसी है CM ममता बनर्जी की हालत, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। बीते गुरुवार को अपने आवास पर टहलने के दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) किसी कारणवश गिर गईं, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट आई है। हालांकि राज्य प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की स्वास्थ्य स्थिति फिलहाल स्थिर है।

यह भी पढ़ें-TMC ने सभी 42 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी, अकेली लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

उन्होंने कहा, “69 वर्षीय बनर्जी (Mamata Banerjee), जिन्हें गुरुवार शाम दक्षिण कोलकाता (Kolkata) में कालीघाट स्थित अपने आवास के अंदर गिरने के दौरान माथे और नाक पर गंभीर चोट लगी थी, उन्हें भी अच्छी नींद आई है और फिलहाल वह पहले से बेहतर हैं। बता दें कि बंगाल की सीएम (Mamata Banerjee) के माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांका लगाया गया है और अस्पताल (hospital) में आवश्यक चिकित्सा परीक्षणों के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमॉय बंद्योपाध्याय ने कहा, “उन्हें (Mamata Banerjee) मस्तिष्क पर चोट आई थी और उनके माथे तथा नाक पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे काफी खून बहा था। शुरुआत में हमारे संस्थान के न्यूरोसर्जरी (neurosurgery), मेडिसिन और कार्डियोलॉजी विभागों के वरिष्ठ डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और उनके खतरे से बाहर बताया। तीन टांके लगाए गए थे, जिसमें दो टांके उनके माथे पर और एक उनकी नाक पर लगाया गया है। ईसीजी, इकोकार्डियोग्राम, सीटी-स्कैन (CT-scan) और डॉपलर जैसी महत्वपूर्ण जांच भी कर ली गई हैं।”

इस बीच, एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अभी तक मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) के गिरने के संबंधित कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, उन्होंने कालीघाट इलाके में बनर्जी के आवास और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। टीएमसी (TMC) ने गुरुवार शाम को बनर्जी के माथे से खून बहते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) उन्हें अपने वाहन से अस्पताल ले गए और अस्पताल में भर्ती कराया।

Tag: #nextindiatimes #MamataBanerjee #TMC #hospital

RELATED ARTICLE

close button