स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 (IPL 2024) का लीग चरण अब लगभग खत्म होने जा रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में शामिल टीमों केकेआर (KKR) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच एक मैच के दौरान हुई घटना का वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-IPL 2024: KKR के लिए अच्छी खबर, इस दमदार खिलाड़ी ने की वापसी
ये घटना केकेआर (KKR) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मुकाबले की है। जैसे ही गेंद बाउंड्री पार गई तो वहां मौजूद केकेआर (KKR) के एक फैन ने गेंद को चुराने के लिए अपने अंडर गारमेंट में छिपा लिया, लेकिन वह पुलिस वाले की नजरों से नहीं बच सका और पकड़ा गया। इस वीडियो (video) को देख लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल ये घटना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की बल्लेबाजी के दौरान हुई। केकेआर (KKR) के बल्लेबाज ने जैसे गेंद को बाउंड्री पार भेजा तो दर्शक दीर्घा में मौजूद एक फैन ने पलक छपकते ही गेंद अपने अंडर गारमेंट में छिपा ली। इस फैन ने केकेआर (KKR) के तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह के नाम वाली जर्सी (jersey) पहन रखी थी। पुलिसकर्मी ने उससे गेंद मांगी तो उसने गेंद नहीं होने की बात कही। जब पुलिसकर्मी ने उसकी तलाशी ली तो उसने पेंट में हाथ डालकर गेंद को वापस किया।
16 सेकंड के इस वीडियो (video) को एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है और पोस्ट करते ही ये video वायरल हो गया। इस वीडियो को देख लोग खूब मजे ले रहे हैं। बता दें कि बारिश बाधित इस मैच में केकेआर (KKR) की टीम ने मुंबई के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज की थी। बारिश के चलते ये मैच 16-16 ओवर का खेला गया था।
Tag: #nextindiatimes #KKR #IPL2024 #video