30.7 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

‘केजरीवाल झुकेगा नहीं…’, पुष्पा स्टाइल में दिखे अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा (BJP) के बीच में पोस्टर वार शुरू हो चुका है। जहां एक तरफ भाजपा अपने पोस्टरों में दिल्ली सरकार के घोटलों को लेकर घेरने में लगी है वहीं आम आदमी पार्टी भी इसके पलटवार में पोस्टर (posters) जारी करने लगी है। इस बार आम आदमी पार्टी (Arvind Kejriwal) का पुष्पा फिल्म वाला पोस्टर चर्चा में है।

यह भी पढ़ें-AAP को बड़ा झटका, बेटे सहित BJP में शामिल हुए हरशरण सिंह बल्ली

दरअसल आम आदमी पार्टी ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अभी हाल ही में रिलीज हुई मूवी पुष्पा के स्टाइल में खड़े हुए हैं। पोस्टर में केजरीवाल को हाथ में झाड़ू को पकड़े हुए दिखाया है। साथ ही लिखा है कि केजरीवाल झुकेगा नहीं, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का चार टर्म कमिंग सून भी लिखा है।

इससे पहले भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को घेरते हुए एक पोस्टर (poster) जारी किया था। जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार के कथित घोटालों के बारे में बताया गया है। इस पोस्टर में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के फोटो को लगाया गया था। इस पोस्टर को भाजपा (BJP) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था।

बता दें कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी पूरे जोश में काम कर रही है। अभी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी हुआ नहीं है। 2020 में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भाजपा (BJP) के खाते में 8 सीटें गई थीं, जबकि कांग्रेस (Congress) के हाथ खाली रहे थे।

Tag: #nextindiatimes #BJP #ArvindKejriwal #posters

RELATED ARTICLE

close button