नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी (ED) के सामने आज भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा है कि मामला कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है फिर भी ईडी समन भेज रही है। आप (AAP) ने कहा कि रोज समन भेजने की बजाय ईडी (ED) कोर्ट के फैसले का इंतजार करे।
यह भी पढ़ें-‘मुझे नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए…’, जानें CM केजरीवाल ने क्यों की ऐसी मांग
पार्टी ने कहा कि हम आईएनडीआई गठबंधन (INDI alliance) नहीं छोड़ेंगे। मोदी सरकार इस तरह दबाव ना बनाए। इससे पहले केजरीवाल (Arvind Kejriwal) छह समन पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री ने हमेशा इन नोटिस को अवैध बताया है और पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने इन समन को राजनीति से प्रेरित बताया था। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ईडी की कार्रवाई के पीछे के मकसद पर भी सवाल उठाया था। मामला अदालत में जाने के बाद ईडी (ED) ने 14 फरवरी को फिर से समन कर 26 फरवरी को उन्हें बुलाया था।
बता दें कि आबकारी घोटाले मामले में ईडी (ED) द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है। एजेंसी ने कहा है कि आरोपी अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 की तैयारी के संबंध में उसके संपर्क में थे। ईडी (ED) ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि आप (AAP) ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की ‘अपराध की आय’ का इस्तेमाल किया था।

उधर आम आदमी पार्टी (AAP) आबकारी घोटाले को फर्जी करार देती रही है। आप का आरोप है कि इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को फर्जी तरीके से जेल में डाला हुआ है। उधर ईडी (ED) के समन को लोकसभा चुनाव को लेकर आप दिल्ली में हुए आप और कांग्रेस के गठबंधन से जोड़ कर देख रही है। आप (AAP) का आरोप है कि इस गठबंधन के कारण भाजपा परेशान है और मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल में डालना चाहती है। भाजपा की केंद्र सरकार ने इसी के चलते सीबीआई को भी सक्रिय कर दिया है।
Tag: #nextindiatimes #AAP #ED #ArvindKejriwal