17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

थोड़ी देर में तिहाड़ से बाहर आएंगे केजरीवाल, जेल के बाहर जुटे आप नेता

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमानत मिल गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का रिलीज ऑर्डर जारी किया है। रिहाई से पहले जेल के गेट पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुआयना किया।

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल की जमानत पर AAP में जश्न, पत्नी सुनीता ने बांटी मिठाईयां

हालांकि इस दौरान अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वागत के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता काफी उत्सुक दिखे। अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी अपने आवास से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) पहुंची हुयी थीं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के बाहर आप कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल की रिहाई का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़ रहे हैं।

उधर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के रिहा होने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान उनका स्वागत करने और AAP परिवार से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। अरविंद केजरीवाल को जमानत (bail) मिलने पर उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र की जीत है। इस मामले में कुछ भी नहीं है, सभी बाहर आ गए हैं। हमें (केजरीवाल की रिहाई से) बड़ी ताकत मिलेगी।” भगवंत मान और मनीष सिसोदिया ने कथित आबकारी नीति घोटाले में CBI द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में केजरीवाल को जमानत दिए जाने पर मिठाई बांटी।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दे दी है। जून के अंत में केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त जांच CBI ने अदालत को बताया था कि वह जांच के लगभग निष्कर्ष पर पहुंच चुके हैं। वहीं अदालत ने भी कहा कि आरोपी से मामले में पूछताछ करने के लिए रिमांड जरूरी है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #ArvindKejriwal #Tihar

RELATED ARTICLE

close button