34.6 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

हार के बाद पंजाब पर एक्शन में केजरीवाल, सभी विधायकों को बुलाया दिल्ली

चंडीगढ़। दिल्ली चुनाव परिणाम आने के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ध्यान पंजाब पर केंद्रित कर दिया है। उन्होंने पंजाब के सभी आप विधायकों की 11 फरवरी को दिल्ली (Punjab) में बैठक बुला ली है। इस कारण सोमवार को होने वाली पंजाब कैबिनेट की बैठक फिर स्थगित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार की हार, BJP को दी जीत की बधाई

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की विधायकों से चर्चा के बाद कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। पहले छह फरवरी को कैबिनेट बैठक रखी गई थी लेकिन फिर इसे 10 फरवरी कर दिया गया था। हालांकि अभी केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से बुलाई गई बैठक का एजेंडा स्पष्ट नहीं है। अब कैबिनेट बैठक 13 फरवरी को होगी।

आप (AAP) संयोजक की ओर से बुलाई गई बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पंजाब के विधायकों के कामकाज को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। आप के हाथों से दिल्ली की सत्ता निकल गई है। ऐसे में पार्टी का सारा दारोमदार पंजाब पर है। राजनीतिक रूप से पंजाब में भी आम आदमी पार्टी को लगातार झटके लगते रहे हैं।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद कांग्रेस ने पंजाब में राजनीतिक समीकरण बदलने का दावा किया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के अब पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की कोशिश करने की बातें कहीं जा रही है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंजाब को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयारी करने के लिए कमर कसने को कह रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि दिल्ली में करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल अब पंजाब जाएंगे, जहां वह राज्य के मुख्यमंत्री बनने की कोशिश करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #AAP #DelhiElection

RELATED ARTICLE

close button