37.7 C
Lucknow
Saturday, May 17, 2025

केजरीवाल ने दे डाली खुली चुनौती- ‘यमुना का पानी पीकर दिखाएं चुनाव आयुक्त’

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) यमुना के जहरीले पानी के मुद्दे पर आज चुनाव आयोग गए। केजरीवाल ने यमुना (Yamuna) में जहरीले पानी आने के मुद्दे पर चुनाव आयोग को जवाब दिया।

यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी ये बड़ी डिमांड

इस दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली की सीएम आतिशी भी मौजूद रहीं। यमुना (Yamuna) के पानी विवाद पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आतिशी और भगवंत मान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इस मुद्दे को उठाया और उनसे हस्तक्षेप करने को कहा लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।”

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा चुनाव आयोग ने कार्रवाई करने के बजाय मुझे अपनी आवाज उठाने के लिए नोटिस दिया गया। मैंने दिल्ली में जल संकट होने से रोका। कहा हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने जहरीला पानी भेजकर दिल्ली में कृत्रिम जल संकट पैदा करने की कोशिश करके अपराध किया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

बता दें कि यमुना के पानी को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच कई दिनों से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। दोनों पार्टी एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रही है। यमुना के जहरीले पानी के आरोप मामले में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार पर खूब बरसे। उन्होंने न सिर्फ सीईसी पर राजनीति करने का आरोप लगाया, बल्कि उन्हें दिल्ली की किसी सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती तक दे डाली।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #Yamuna

RELATED ARTICLE

close button