नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट (court) से आज अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल कोर्ट (court) ने आज सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की न्यायिक हिरासत को तीन जुलाई तक बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब अरविंद केजरीवाल तीन जुलाई तक तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें-सरेंडर से पहले केजरीवाल ने दिया ऐसा बयान कि बढ़ गई हलचल !
दरअसल आज अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और विनोद चौहान की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। इसलिए दोनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट (court) में पेश किया गया। जिसके बाद जज ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और विनोद चौहान की न्यायिक हिरासत को तीन जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया। बता दें कि सुनवाई के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका विरोध करते हुए कहा कि उनकी हिरासत बढ़ाने का कोई आधार नहीं है।
वहीं ईडी (ED) के वकील ने कहा कि गोवा चुनाव के लिए अभिषेक बोइनपल्ली के माध्यम से के कविता के पीए से विनोद चौहान को 25 करोड़ रुपये मिले थे। बता दें कि विनोद चौहान को मई में गिरफ्तार किया गया था। वहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को होली से पहले 21 मार्च को दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद ईडी (ED) ने गिरफ्तार किया था। अभी केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
लोकसभा चुनाव के बीच में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से अग्रिम जमानत मिली थी। जिसके बाद वो चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर आए थे। हालांकि सरेंडर की तारीख पास आने पर उन्होंने इलाज का हवाला देते हुए अपनी अग्रिम जमानत को बढ़ाने की याचिका दायर की थी लेकिन कोर्ट ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दो जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले सरेंडर कर दिया था।
Tag: #nextindiatimes #ED #ArvindKejriwal #court