34.2 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

सेकंड हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

ऑटो डेस्क। सेकेंड हैंड कार (second hand car) खरीदने में कई फायदे हैं। एक तो यह कि सेकेंड हैंड कार जहां एक ओर किफायती और सुविधानजक होती है, वहीं दूसरी ओर स्थायित्व में भी योगदान देती है। आप शहर में घूमना चाहते हैं या रोड ट्रिप (road trip) पर जाना चाहते हैं, आप ज्यादा खर्च किए बिना अपनी खुद की कार का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि यूज्ड कार खरीदते समय मन में कई तरह के डर और संदेह भी होते हैं, जैसे कार की भारी कीमत (price) या कानूनी कार्रवाई पूरी होने का डर।

यह भी पढ़ें-UPI नहीं कर रहा काम तो ऑनलाइन पेमेंट के लिए अपनाएं ये तरीके

कई बार लोग सेकंड हैंड कार (second hand car) खरीदते समय ठगी का शिकार हो जाते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको पांच ऐसी बातों को बता रहें, जिन्हें आपको पुरानी कार खरीदने के दौरान खास ध्यान रखना चाहिए। सेकंड हैंड कार (second hand car) खरीदने से पहले आपको उसे अच्छी तरह से चेक करना चाहिए। खरीदने से पहले आपको कार के इंजन टायर, ब्रेक, सस्पेंशन और बॉडी की जांच करनी चाहिए।

अगर आपको कार की ज्यादा तकनीकी जानकारी नहीं है, तो आप किसी भरोसेमंद मैकेनिक को साथ भी ले जा सकते हैं। कार की टेस्ट ड्राइव जरूर करें, ताकि आप इस दौरान इंजन से अजीब आवाज, तेल का रिसाव या बॉडी पर ज्यादा खरोंचें जैसी चीजों को चेक कर सकें। कार बेचने वाले से सारे डॉक्यूमेंट्स मांगे और कार की सर्विसिंग और हिस्ट्री रेकॉर्ड देख लें। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट देखें और साथ ही कार की ऑनरशिप जांच लें। यह भी ध्यान रखें कि कहीं आपको दिया गया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट डुप्लीकेट तो नहीं।

सेकेंड हैंड कार (second hand car) खरीदते समय ऑनलाइन बेस्ट डील ढूंढ़े, कहीं ऐसा न हो कि जोश-जोश में आप जरूरत से ज़्यादा भुगतान कर दें। मार्केट की कीमतों पर जानकारी ले लें। वित्तीय संकट के जाल से बचने के लिए विज्ञापित छूटों और अत्यधिक आकर्षक बिक्री प्रस्तावों की दोबारा जांच करें। ओडोमीटर की अच्छी तरह जांच कर लें, देख लें कि एनालॉग मीटर पर अंगुलियों या खरोंच के निशान न हों। साथ ही सर्विस सेंटर से माइलेज की जांच कराएं।

Tag: #nextindiatimes #secondhandcar #technology

RELATED ARTICLE

close button