डेस्क। आज पूरे देश में करवा चौथ (Karva Chauth) का त्योहार (festival) धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में करवा चौथ के त्योहार का खास महत्व है। इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखकर करवा माता की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। सुहागनियों का महापर्व करवा चौथ (Karva Chauth) हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें-पितृ पक्ष का क्या है महत्व और क्यों खास होता है तोरई का पत्ता? जानें यहां
इस दिन सुहागिन महिलाएं (married women) पूरा दिन निर्जल व्रत करने के बाद शाम को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है और चांद को अर्घ्य देती है। इसके बाद पति के हाथों जल पीकर व्रत खोलती है। करवा चौथ का पर्व कुंवारी कन्याएं भी करती है। ऐसा कहा जाता है कि करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत करने से उन्हें योग्य और मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है।
कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 46 मिनट पर हो गई है। वहीं, इसका समापन 21 अक्टूबर को सुबह 04 बजकर 16 मिनट पर होगा। ऐसे में करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत आज यानी 20 अक्टूबर को किया जा रहा है। व्रत का समय सुबह (6:25) बजे से रात (7:54) बजे तक रहेगा।
करवा चौथ की पूजा का समय शाम (05:46) से (07:02) तक रहेगा। करवा चौथ (Karva Chauth) पर चंद्रमा रात (7:54) बजे उदय होगा। यह दिन विवाहित महिलाओं के लिए व्रत रखकर अपने पति के प्रति अपना प्यार और समर्पण दिखाने के लिए महत्वपूर्ण है।
किस शहर में कब दिखेगा चांद:
दिल्ली – 7 बजकर 56 मिनट
लखनऊ-7 बजकर 42 मिनट
पटना – 7 बजकर 30 मिनट
प्रयागराज – 7 बजकर 44 मिनट
फरीदाबाद – 7 बजकर 55 मिनट
बरेली – 7 बजकर 46 मिनट
आगरा – 7 बजकर 55 मिनट
देहरादून – 7 बजकर 46 मिनट
धर्मशाला – 7 बजकर 47 मिनट
पंचकूला – 7 बजकर 50 मिनट
मथुरा – 7 बजकर 56 मिनट
मेरठ – 7 बजकर 51 मिनट
मुंबई – 7 बजकर 44 मिनट
वाराणसी – 7 बजकर 39 मिनट
कानपुर – 7 बजकर 47 मिनट
कुल्लू – 7 बजकर 45 मिनट
कुरुक्षेत्र – 7 बजकर 52 मिनट
गाजियाबाद -9 बजकर 8 मिनट
शिमला – 7 बजकर 47 मिनट
हरिद्वार – 7 बजकर 47 मिनट
हिसार – 7 बजकर 59 मिनट
जयपुर – 8 बजकर 5 मिनट
इंद्रौर – 8 बजकर 16 मिनट
उज्जैन – 8 बजकर 15 मिनट
ग्वालियर – 7 बजकर 57 मिनट
गुरुग्राम – 7 बजकर 56 मिनट
Tag: #nextindiatimes #KarvaChauth #festival