10 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

अभिषेक बच्चन से होने वाली थी करिश्मा कपूर की शादी, बस यहां बिगड़ गयी बात

मुंबई। हाल ही जब करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के एक्स-हस्बैंड संजय कपूर का निधन हुआ, तो कई साल पहले एक्ट्रेस (actress) द्वारा उन पर लगाए आरोप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए। करिश्मा ने संजय (Sanjay Kapoor) और ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि संजय ने हनीमून (honeymoon) पर दोस्तों के बीच उनकी बोली लगाई थी।

यह भी पढ़ें-जब संजय कपूर ने अपनी मां से कहा था, ‘करिश्मा को थप्पड़ मारो’

संजय कपूर ने भी करिश्मा (Karishma Kapoor) पर कई आरोप लगाए थे। यह तक कहा था करिश्मा ने अभिषेक बच्चन से टूटे रिश्ते को ठीक करने के लिए उनका इस्तेमाल किया, और पैसों के लिए शादी की थी। संजय (Sanjay Kapoor) से शादी से पहले करिश्मा की अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग सगाई हुई थी, पर यह रिश्ता टूट गया था। अमिताभ बच्चन ने इसकी असल वजह बताई थी। बात साल 2005 की है। तब अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ के पहले सीजन में पहुंचे थे। उन्होंने तब पहली बार अभिषेक और करिश्मा की टूटी सगाई पर बात की थी।

अमिताभ से जब पूछा गया कि क्या वह (अभिषेक बच्चन और करिश्मा की टूटी सगाई) समय परिवार के लिए मुश्किल था, तो वह बोले थे, ‘यह एक संवेदनशील क्षण था। रिश्ते बन रहे हैं, रिश्ते टूट रहे हैं। यह किसी भी यंग आदमी के लिए परेशान करने वाला हो सकता है, और जाहिर तौर पर परिवार के लिए भी। हम नहीं चाहते कि ऐसा किसी के साथ हो, लेकिन अगर परिस्थितियां यूनियन के लिए अनुकूल नहीं हैं, तो बेहतर है कि आप अलग-अलग रास्ते अपनाएं। ऐसा ही हुआ।’

मालूम हो कि साल 2002 में अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर जया बच्चन ने करिश्मा (Karishma Kapoor) को मीडिया से अपनी बहू बताते हुए मिलवाया था। उन्होंने सबके सामने करिश्मा का अपने बच्चन परिवार में स्वागत किया था। दोनों की सगाई भी हो गई थी, पर साल 2003 में करिश्मा (Karishma Kapoor) और अभिषेक की यह सगाई टूट गई। उसी साल 29 सितंबर 2003 को करिश्मा ने संजय कपूर से शादी कर ली थी। हालांकि, साल 2016 में उनका तलाक हो गया। दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा को मिल गई। वहीं संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली थी, जो पहले से तलाकशुदा थीं।

Tag: #nextindiatimes #KarishmaKapoor #SanjayKapoor

RELATED ARTICLE

close button