22 C
Lucknow
Tuesday, January 21, 2025

पंजाब में रिलीज नहीं होगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, रोके गए सारे शोज

Print Friendly, PDF & Email

अमृतसर। भाजपा सांसद और बॉलीवुड सेलिब्रिटी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म Emergency को लेकर पंजाब के अमृतसर में विरोध चल रहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के सदस्य फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए अमृतसर (Amritsar) में पीवीआर सूरज चंदा तारा सिनेमा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें-कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ को बड़ा झटका, इस देश में बैन हुई फिल्म

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने कहा कि उनका विरोध फिल्म Emergency को लेकर है क्योंकि इसमें सिख धर्म के इतिहास और 1984 के इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिन्दर सिंह राजा वारिंग ने कहा कि सरकारों और सेंसर बोर्ड को ‘Emergency’ जैसी फिल्मों पर नजर रखनी चाहिए क्योंकि ऐसी फिल्में स्क्रिप्टेड कहानियां दिखाती हैं, जो सच नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि ये लोग फिल्म Emergency में मसाला लाने के लिए ऐसा करते हैं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा तो फिल्म सफल नहीं होगी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि सिखों के सबसे पवित्र तीर्थस्थल श्री हरमंदर साहिब, सर्वोच्च पीठ अकाल तख्त साहिब और अन्य गुरुद्वारों पर हुए हमलों और सिख नरसंहार (1984) से जुड़े तथ्यों को छिपाकर यह फिल्म सिख विरोधी एजेंडा के तहत जहर फैलाने का काम कर रही है इसलिए हम फिर से पंजाब में इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं।

गुरुवार को एसजीपीसी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेटर लिखकर उनसे पंजाब में Emergency की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की थी। हालांकि उन्होंने इस पर अभी कोई जवाब नहीं दिया है। अमृतसर, बरनाला, मनसा, मोगा और पटियाला सहित कई जिलों में इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई है।

Tag: #nextindiatimes #Emergency #KanganaRanaut

RELATED ARTICLE

close button