26.1 C
Lucknow
Wednesday, July 16, 2025

कंगना रनौत की फिल्म ‘Emergency’ को बड़ा झटका, इस देश में बैन हुई फिल्म

मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) 2024 में जून महीने में रिलीज होने वाली थी लेकिन विवादों में घिर गई। आखिरकार कुछ सीन काटने के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दे दी। अब एक बार फिर ये फिल्म विवादों में फंस गई है। फिल्म ‘इमरजेंसी’ बांग्लादेश (Bangladesh) में प्रदर्शित नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें-कंगना की फिल्म Emergency पर नहीं थम रहा बवाल, SGPC ने भेजा नोटिस

बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ (Emergency) नहीं दिखाई जाएगी। यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है। भारत और बांग्लादेश दोनों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंध हैं। ‘इमरजेंसी’ (Emergency) बांग्लादेश में बैन होने वाली पहली भारतीय फिल्म नहीं है। इससे पहले बांग्लादेश (Bangladesh) में ‘पुष्पा 2’ और ‘भूल भूलैया 3’ जैसी फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।

कंगना रनौत, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाख नायर और सतीश कौशिक अभिनीत ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज होगी। बता दें, फिल्म (Emergency) की सीधी टक्कर अमन देवगन और राशा थडानी की आजाद से होगी। यह फिल्म राशा थडानी की पहली फिल्म है। कंगना की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप रही हैं। तो अब यह देखना दिलचस्प है कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

बता दें इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से बांग्लादेश (Bangladesh) की मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस दौरान अमेरिका ने भले ही उनसे दोनों देशों के मामलों में हस्तक्षेप न करने की मांग की थी। इसके बाद भी इंदिरा गांधी आगे बढ़ीं। ऐसा माना जाता रहा है कि उन्हें लगा कि लाखों शरणार्थियों को शरण देने के बजाय भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करना आर्थिक रूप से बेहतर होगा, जिसके परिणामस्वरूप 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ।

Tag: #nextindiatimes #Bangladesh #Emergency #KanganaRanaut

RELATED ARTICLE

close button