26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की कप्तानी से दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने एक बड़ा फैसला किया है। विलियमसन (Kane Williamson) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है। साथ ही टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें-बारिश ने धुला नेपाल बनाम श्रीलंका का मैच, दक्षिण अफ्रीका की सुपर-8 में एंट्री

विलियमसन (Kane Williamson) पहले ही टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ चुके थे अब उन्होंने अपने आप को टीम से बाहर करते हुए वनडे और टी20 की भी कप्तानी छोड़ दी है। विलियमसन (Kane Williamson) का यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 से बाहर होने के ठीक बाद आया है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम अपने पहले दो मुक़ाबले हार गई और ग्रुप स्टेज में हो बाहर हो गई। उन्हें इस टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में अफगानिस्तान के हाथों 84 रन की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जो उनके टूर्नामेंट से बाहर होने की मुख्य वजह बनी।

33 साल के विलियमसन (Kane Williamson) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराते हुए कहा कि वे इस सम्मर किसी विदेशी लीग में खेलने का मौका ढूंढ रहे हैं। ऐसे में वे 2024-25 वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं बनाना चाहते। उन्होंने ये भी कहा कि उस समय के अलावा वो हमेशा न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए खेलने के लिए तैयार रहेंगे। विलियमसन (Kane Williamson) ने यह भी बताया कि वह अपने परिवार के साथ और भी समय गुजारना चाहते हैं।

विलिमयसन (Kane Williamson) ने कहा, ‘टीम को सभी फॉर्मेट में आगे बढ़ाने में मदद करना मुझे काफी अच्छा लगा और मैं आगे भी योगदान देना जारी रखूंगा। मैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकार करने में असमर्थ हूं। न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए खेलना मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है और टीम के लिए खेलना अभी भी मेरे लिए अहम है। हालांकि क्रिकेट से बाहर मेरा जीवन काफी बदल गया है जिसमें मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहता हूं।’

Tag: #nextindiatimes #KaneWilliamson #T20WorldCup

RELATED ARTICLE

close button