नई दिल्ली। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला। विलियमसन और न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान टिम साउथी दोनों ने एकसाथ अपने 100वें टेस्ट में शिरकत की। विलियमसन (Kane Williamson) अपने 100वें टेस्ट को यादगार नहीं बना सके क्योंकि पहली पारी में केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें-ICC ने जसप्रीत बुमराह को जमकर लगाई फटकार, ये है पूरा मामला
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने एलबीडब्ल्यू करके विलियमसन की पारी पर विराम लगाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार पारियों में तीन शतक लगाने वाले विलियमसन (Kane Williamson) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन पारियों में खामोश रहा। हालांकि वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ने में कामयाब हुए।
केन विलियमसन (Kane Williamson) लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली इस समय ब्रेक पर हैं। कोहली (Virat Kohli) हाल ही में बेटे के पिता बने और इसी वजह से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। इस दौरान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने खूब रन बनाए और कोहली को पछाड़ने में कामयाब हुए।

विलियमसन (Kane Williamson) को दूसरे टेस्ट में कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ने के लिए केवल 15 रन की दरकार थी। विराट कोहली ने अब तक 60 पारियों में चार शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 2235 रन बनाए थे। इसमें उनकी औसत 39.21 की रही। विलियमसन (Kane Williamson) ने बड़े अंतर से अपने प्रतिस्पर्धी कोहली को पछाड़ा। जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के सामने कीवी टीम ने घुटने टेक दिए और उनकी पहली पारी 45.2 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हुई।
Tag: #nextindiatimes #KaneWilliamson #viratkohali