नई दिल्ली। इस वक्त देश की सियासत में सबसे बड़ी खबर कमलनाथ (Kamal Nath) और नकुलनाथ के भाजपा (BJP) में शामिल होना सुर्खियों में बना हुआ है। अटकलों का बाजार गर्म है अटकलें यह हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ का भाजपा (BJP) में जाना तय हो चुका है।
यह भी पढ़ें-कमलनाथ के कांग्रेस छोड़ने की अटकलों पर दिग्विजय सिंह ने दिया बड़ा बयान
पिता पुत्र दोनों बीते शनिवार से दिल्ली में हैं। कमलनाथ (Kamal Nath) के करीबी सूत्रों के मुताबिक दोनों आज शाम 5 बजे भाजपा (BJP) जॉइन कर सकते हैं। उनके खास समर्थक भी दिल्ली में हैं। वहीं बीजेपी ने भी इन सुर्खियों में कमी नहीं आने दी हैं। उनका कहना है कि कमलनाथ (Kamal Nath) और नकुलनाथ आज या कल कभी भी शामिल हो सकते हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हो सकती है। मप्र के कुछ कांग्रेस (Congress) विधायक भी कमलनाथ के साथ पार्टी छोड़ सकते हैं लेकिन अभी भी आश्वस्त नहीं है।
बीते शनिवार को जब दिल्ली पहुंचे कमलनाथ (Kamal Nath) से मीडिया ने सवाल किया तो कमलनाथ ने इससे इनकार नहीं किया। दोनों ने छिंदवाड़ा (Chhindwara) में दो सभाओं को संबोधित किया। इनमें लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगे लेकिन किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ (Kamal Nath) समर्थको से एमपी कांग्रेस (Congress) का कनेक्शन कट चुका है।
कमलनाथ (Kamal Nath) के कांग्रेस छोड़ने की खबरो के बीच कांग्रेस हाई कमान अलर्ट मोड पर है। एमपी कांग्रेस (Congress) अपने विधायको को बचाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) के ऐसे दस विधायक हैं जिनसे उनका संपर्क नहीं हो पा रहा है और कई विधायकों के फोन बंद आ रहा है।
Tag: #nextindiatimes #KamalNath #congress #BJP