36 C
Lucknow
Friday, July 4, 2025

‘इंडियन 2’ के पोस्‍टर में इस अंदाज में नजर आए कमल हासन, करने लगेंगे सैल्यूट

एंटरटेनमेंट डेस्क। कमल हासन (Kamal Haasan) की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘इंडियन 2’ (Indian 2) का पोस्टर (poster) सामने आ गया है। इसमें कमल हासन (Kamal Haasan) एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। बूढ़े क्रांतिकारी के रूप में उनका लुक देखने लायक है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर (poster) रिलीज करते हुए रिलीज डेट भी बताई है।

यह भी पढ़ें-‘बडे़ मियां छोटे मियां’ ने दूसरे दिन लगा दी हाफ सेंचुरी, जानें वर्ल्डवाइड कमाई

रविवार को मेकर्स ने आगामी तमिल एक्शन-सागा ‘इंडियन 2’ (Indian 2) का नया पोस्टर (poster) रिलीज किया। इसमें कमल हासन (Kamal Haasan) को वीर क्रांतिकारी के वेश में देख आपका मन गर्व से भर जाएगा और हीरो को सैल्यूट करने का दिल करेगा। लाइका प्रोडक्शंस (Lyca Productions) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई फिल्म टाइटल के साथ क्षेत्रीय भाषाओं में पोस्टरों (poster) की एक सीरीज रिलीज की। तमिल और क्षेत्रीय भाषाओं में कमल हासन (Kamal Haasan) स्टारर Indian 2 रिलीज़ होने जा रही है। हिंदी और तेलुगू वर्जन का नाम ‘हिंदुस्तानी 2’ और ‘भारतीयुडु 2’ है।

प्रोडक्शन हाउस (production house) ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘सेनापति इंडियन-2 में जीरो टॉलरेंस के साथ पुनर्जीवित होने के लिए पूरी तरह तैयार है। जून 2024 से सिनेमाघरों में सीक्वल के लिए तैयार रहें। जहां भी अन्याय होता है, इसे रेड अलर्ट मानें।’ पोस्टर (poster) में बुजुर्ग कमल (Kamal Haasan) की दो तस्वीरें दिखाई गई हैं। पहली तस्वीर में उन्होंने सफेद सूट पहना हुआ है, जबकि दूसरी तस्वीर में उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज की वर्दी पहनी हुई है।

ये पोस्टर पुथंडु, तमिल के नए साल के मौके पर रिलीज हुए हैं। फिल्म सेनापति नाम के एक क्रांतिकारी पर आधारित है, जिसने स्वतंत्रता-पूर्व भारत में औपनिवेशिक अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। सेनापति आजाद हिंद फौज (Azad Hind Fauj) में शामिल हो गए और ब्रिटिश सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी। हालांकि बाद में उन्हें अंग्रेजों ने पकड़ लिया और बहुत बुरी तरह तड़पाया। भारत को आजादी मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

Tag: #nextindiatiemes #poster #KamalHaasan #Indian2

RELATED ARTICLE

close button