31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

तेजी से पैर पसार रहा कोरोना का JN.1 वैरिएंट, 24 घंटे में पांच लोगों की मौत

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोविड (Covid-19) के कारण 5 मौतें हो गई है। वहीं, 2 जनवरी, 2024 तक 11 राज्यों से JN.1 सीरीज वैरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के तहत एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) ने इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-जानें क्या है नया ‘हिट एंड रन’ कानून; जिस पर खफा हैं देश भर के ड्राइवर

वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 602 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 4,50,15,136 (4 करोड़, 50 लाख 15 हजार 136) हो गई है। इसी के साथ एक्टिव (Covid-19) केसों की संख्या में कमी आई है। पहले एक्टिव (Covid-19) केस 4,440 थे, जिसमें मंगलवार से 125 की कमी देखी गई। पिछले 24 घंटों में 722 लोग ठीक हुए और कुल ठीक हुए मामले 4,44,77,272 हो गए।

Coronavirus Cases In India Update: COVID-19 Patients Increasing Everyday  228 New COVID 19 Cases Recorded In Last 24 Hours Know Update | Coronavirus  Case Today: अलर्ट रहें! हर रोज बढ़ रहे कोरोना

(Covid-19) के केरल में पिछले 24 घंटों में 2 मौतें हुई है, जिसमें एक महिला और एक पुरूष शामिल है। कर्नाटक ने पिछले 24 घंटों में एक कोविड मरीज (Covid-19) की मौत की सूचना दी। बात करें पंजाब (Punjab) की तो यहां कोविड से एक की मौत हुई है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड से एक मौत की सूचना मिली। ओडिशा में मंगलवार को 27 सक्रिय मामले सामने आए हैं।

आईसीएमआर (ICMR) ने बताया कि 2 जनवरी को देश में कोरोना के 32,946 परीक्षण किए गए। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि 2 जनवरी, 2024 तक 11 राज्यों से (Covid-19) JN.1 वैरिएंट के कुल 511 मामले सामने आए हैं। कर्नाटक में सब-वैरिएंट के 199 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, केरल में 148 मामले, गोवा से 47 मामले, गुजरात से 36, महाराष्ट्र से 32, तमिलनाडु में 26, दिल्ली में 15 और राजस्थान में 4, तेलंगाना में दो, ओडिशा और हरियाणा में एक-एक मामले सामने आए हैं।

Tag: #nextindiatimes #patients #hospital #Covid19

RELATED ARTICLE