35.1 C
Lucknow
Sunday, April 20, 2025

JMM की चौथी लिस्ट जारी, चंपाई के खिलाफ इस बागी नेता को मैदान में उतारा

रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने राज्य की सरायकेला विधानसभा सीट से गणेश महली (Ganesh Mahli) को मैदान में उतारा है, जबकि खूंटी (Khunti) सीट से पूर्व घोषित उम्मीदवार स्नेहलता कंडुलना की जगह रामसूर्या मुंडा को टिकट दिया गया है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से गुरुवार देर रात जारी चौथी सूची (list) में उनकी उम्मीदवारी घोषित की गई है।

यह भी पढ़ें-चंपई सोरेन के बाद एक और नेता BJP में हुए शामिल, JMM से थे निष्कासित

सरायकेला सीट से पूर्व सीएम और भाजपा उम्मीदवार चंपई सोरेन को चुनौती देने के लिए पार्टी की ओर से मैदान में उतारे गए गणेश महली (Ganesh Mahli) दो दिन पहले ही भाजपा छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में शामिल हुए थे। गणेश महली ने वर्ष 2019 और उससे पहले वर्ष 2014 में इस सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और झामुमो (JMM) उम्मीदवार चंपई सोरेन से पराजित हुए थे।

हालांकि इन दोनों चुनावों में वे चंपई सोरेन से महज दो से तीन हजार वोटों के अंतर से पीछे रहे थे। यानी परंपरागत रूप से इस बार भी इन्हीं दो चेहरों के बीच मुकाबला होगा। फर्क सिर्फ इतना है कि दोनों ने दल बदल लिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अब तक कुल 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इंडिया ब्लॉक के तहत सीट बंटवारे में अपने हिस्से में आई सीटों में से पार्टी ने एकमात्र जामा विधानसभा सीट से अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

गणेश महली (Ganesh Mahli) पहले बतौर भाजपा उम्मीदवार वहां से चम्पाई सोरेन के विरुद्ध चुनाव लड़ते रहे हैं। उन्हें सफलता नहीं मिली। हाल ही में वे झामुमो में शामिल हुए हैं। उधर खूंटी से घोषित प्रत्याशी स्नेहलता कंडुलना को पार्टी ने ड्राप कर दिया है। उनके स्थान पर राम सूर्य मुंडा उम्मीदवार होंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के महासचिव विनोद पांडेय ने गुरुवार की देर रात प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की।

Tag: #nextindiatimes #JMM #GaneshMahli

RELATED ARTICLE

close button