झारखंड। झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Champai Soren) की भाजपा (BJP) में जाने की अटकलें लगातार तेज हो रही हैं। हालांकि अब उन्होंने इस बारे में खुलकर कह दिया है कि वह निजी काम से दिल्ली (Champai Soren In Delhi) पहुंचे हैं। चंपई सोरेन (Champai Soren) के दिल्ली जाने से सियासी हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, HC पर लगाया देरी करने का आरोप
सूत्रों के मुताबिक चंपई सोरेन (Champai Soren) बीजेपी (BJP) के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। दो दिन पहले से ही उनके पाला बदलने की अटकलें तेज हो गई थी। दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम, समीर मोहंती भी संपर्क में नहीं हैं। यानी कुल 6 विधायकों के लापता होने की खबर है।
इधर पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ नेता के कोलकाता (Kolkata) सड़क मार्ग से जाने की सूचना झामुमो (JMM) जिला कमेटी तक को नहीं थी। घाटशिला अनुमंडल के पार्टी नेताओं को रविवार उनके कोलकाता (Kolkata) जाने की बात की जानकारी हुई है। फिलहाल सबकी नजरें चंपई सोरेन (Champai Soren) के अगले राजनीतिक कदम पर होगा।

चंपई सोरेन (Champai Soren) के भाजपा (BJP) में शामिल होने से आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाने में बड़ी मदद मिलेगी। लेकिन पार्टी के अंदर खेमेबाजी भी तेज होगी। चंपई (Champai Soren) का जमशेदपुर समेत कोल्हान क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में चंपई ने जमशेदपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ा था। आदिवासी बहुल इन क्षेत्रों में संथाल और भूमिज समुदाय ने झामुमो को जमकर समर्थन दिया था। कोल्हान के विधानसभा चुनाव में जीत का अंतर 10 से 20 हजार तक ही होता है।
Tag: #nextindiatimes #JMM #ChampaiSoren #BJP