18.4 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

झारखंड 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, छात्राओं का रहा दबदबा

Print Friendly, PDF & Email

रांची। झारखंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा (board exam) का रिजल्ट (result) जारी हो गया है और इस बार लड़कियों का दबदबा रहा है। कुल 44 विद्यार्थियों ने टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। ओवरऑल रिजल्ट (result) में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा (board exam) में कुल 90.39 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। सुबह 11.30 बजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष अनिल महतो ने रिजल्ट (result) जारी किया।

यह भी पढ़ें-बिहार बोर्ड हाईस्कूल के परिणाम घोषित, इतने फीसदी रहा रिजल्ट

ज्योत्सना ज्योति 99.2 फीसदी अंकों के साथ स्टेट टॉपर (topper) रहीं। वह इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, हजारीबाग की छात्रा है। (board exam) में टॉप तीन में चार लड़कियों ने जगह बनाई है और ये सभी इसी स्कूल की छात्राएं हैं। सेकेंड टॉपर सना मंजरी को 98.6 फीसदी अंक और थर्ड टॉपर (topper) करिश्मा और सृष्टि सौम्या को 98.4 फीसदी अंक मिले हैं। 89.70 प्रतिशत लड़कों की तुलना में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91 है। 54.20 प्रतिशत अभ्यर्थियों को प्रथम श्रेणी, 40.63 प्रतिशत को द्वितीय और 5.17 प्रतिशत को तृतीय श्रेणी प्राप्त हुई।

इस साल एकेडमिक काउंसिल की इस परीक्षा (board exam) में राज्य में कुल 4 लाख 21 हजार 678 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 2 लाख 5 हजार 110 छात्रों को प्रथम श्रेणी, 1 लाख 53 हजार 733 को द्वितीय श्रेणी और 19555 को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है। परीक्षा (board exam) के नतीजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट JAC.jharhand.gov.in और JACresults.com पर जारी किए गए हैं, लेकिन उससे पहले ही भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट क्रैश हो गई।

उम्मीदवार 10वीं रिजल्ट एसएमएस सेवा का उपयोग करके भी अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर अंग्रेजी में JH10 लिखकर लिखना होगा। इस मैसेज को 567675 पर भेजने के बाद रिजल्ट (result) मोबाइल पर आ जाएगा। इस बार जेएसी की मैट्रिक परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इसके लिए राज्य भर में 1238 परीक्षा (board exam) केंद्र बनाए गए थे। जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने कहा कि इस बार हमने पिछले साल की तुलना में 20 दिन पहले रिजल्ट (result) जारी किया है। उन्होंने कहा कि 12वीं का रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #result #boardexam

RELATED ARTICLE

close button