31 C
Lucknow
Saturday, July 27, 2024

बिहार बोर्ड हाईस्कूल के परिणाम घोषित, इतने फीसदी रहा रिजल्ट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। बिहार बोर्ड (Bihar Board) मैट्रिक रिजल्ट की राह देख रहे परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। इन स्टूडेंट्स के लिए लेटेस्ट अपडेट यह है कि बिहार बोर्ड आज 31 मार्च, 2024 को दोपर 1:30 PM पर नतीजों (result) का एलान कर दिया गया है। बोर्ड (Bihar Board) की ओर से आधिकारिक सूचना के मुताबिक रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष आनन्द किशोर के द्वारा की गई है।

यह भी पढ़ें-12वीं के बाद इन डिप्लोमा कोर्सेज से मिलेगी अच्छी जॉब और बढ़िया सैलरी

रिजल्ट (result) जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स ऑनलाइन माध्यम से अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स जैसे रोल नंबर सहित अन्य डिटेल्स उपलब्ध करानी होगी। इसके बाद नतीजे (result) उनके सामने प्रदर्शित हो जाएंगे। साल 2024 में बिहार बोर्ड (Bihar Board) मैट्रिक परिणाम बेहतर रहा है। इस वर्ष पास प्रतिशत 82.91% रहा है, जो कि साल 2023 के मुकाबले बेहतर रहा है। पिछले साल 81.04% स्टूडेंट्स पास हुए थे।

बिहार बोर्ड (Bihar Board) दसवीं परीक्षाफल (result) में कुल 6 लाख 80 हजार 293 छात्र सफल हुए हैं। वहीं, छात्राओं की संख्या में 6 लाख 99 हजार 549 छात्राएं सफल हुई हैं। बिहार बोर्ड (Bihar Board) दसवीं कक्षा में शुभंकर ने टॉप किया है तो वहीं आदर्श दूसरे स्थान पर रहे हैं। प्रथम स्थान (first division) पर आने वाले अभ्यर्थी को 1 लाख, द्वितीय स्थान पर आने वाले अभ्यर्थी को 75 हजार एवं तृतीत स्थान पर आने वाले छात्र को 50 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा और साथ ही प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।

इसके अलावा अन्य टॉप करने वाले छात्रों को 10 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। बिहार बोर्ड (Bihar Board) हाईस्कूल रिजल्ट में 4,52,302 स्टूडेंट्स ने फर्स्ट डिवीजन (first division) हासिल की है। बिहार बोर्ड (Bihar Board) मैट्रिक की परीक्षा में 524965 और 380732 छात्र-छात्राओं ने थर्ड डिवीजन हासिल की है।

Tag: #nextindiatimes #result #BiharBoard

RELATED ARTICLE