32.9 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

NDA की बैठक में मंच को लेकर मचा बवाल, जयंत चौधरी ने दी ये सफाई

नई दिल्ली। शुक्रवार को एनडीए (NDA) की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुना गया। इस बैठक में भाजपा (BJP) समेत उसे सभी सहयोगी दलों को आमंत्रित किया गया था। एनडीए (NDA) में शामिल सभी दल मंच पर मोदी के साथ नजर आए, लेकिन आरएलडी नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) नदारद दिखे।

यह भी पढ़ें-NDA की बैठक में जयंत चौधरी को मंच पर नहीं मिली जगह, सपा ने कसा तंज

इस बात का फायदा लेते हुए सपा (SP) और कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए मंच पर जगह नहीं देने को जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का अपमान बताया है। समाजवादी पार्टी (SP) ने जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया और तंज कसते हुए लिखा, ‘आरएलडी पार्टी के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को मंच पर जगह तक नहीं दी गईं, जबकि उनकी दो सीटें हैं, वहीं 1-1 सीट वाले दलों के नेताओं को मंच पर साथ में बिठाया गया है।

सपा (SP) ने आगे लिखा, भाजपा (BJP) की जाट समाज से नफरत और स्व. चौधरी चरण सिंह जी एवं चौधरी अजीत सिंह जी के प्रति नाटकीय झूठे सम्मान का भंडाफोड़ हो गया है। जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) जी अगर सच में किसान हितैषी हैं, तो उन्हें NDA से दूरी बनानी चाहिए और किसान हितों पर भाजपा के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। छोटे और नजदीकी लालच के चक्कर में अपने स्वाभिमान और किसान हितों का सौदा भाजपा (BJP) से नहीं करना चाहिए।

वहीं एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने हालांकि इस मुद्दे पर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने बस इतना कहा कि एनडीए (NDA) संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है। एनडीए (NDA) की बैठक में हमने कई चर्चाएं की हैं। जिस तरह पीएम मोदी ने 10 साल काम किया है, उसी ऊर्जा के साथ आगे काम करेंगे। उन्होंने अपने मंत्री पद को लेकर भी कोई जिक्र नहीं किया। वहीं जयंत चौधरी के बेहद करीबी एक नेता ने बताया कि मंच पर जग नहीं देना कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। यह केवल मिस-मैनेजमेंट का मामला है।

Tag: #nextindiatimes #NDA #JayantChaudhary

RELATED ARTICLE

close button