28.3 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

NDA की बैठक में जयंत चौधरी को मंच पर नहीं मिली जगह, सपा ने कसा तंज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए (NDA) के खराब प्रदर्शन का असर एनडीए (NDA) सांसदों की बैठक में दिखा। एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बैठक के दौरान गंभीर नजर आए। उनके चेहरे पर यूपी में एनडीए को महज 36 सीटें मिल पाने की निराशा साफ झलक रही थी।

यह भी पढ़ें-यूपी में मायावती ने बजाया चुनावी बिगुल, भाजपा को खूब सुनाई खरी-खोटी

वहीं यूपी में एनडीए (NDA) दल के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) भी सांसदों के बीच में बैठे नजर आए। दूसरी तरफ एनडीए (NDA) के अपना दल एस प्रमुख अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) और हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी जैसे नेत एनडीए की बैठक में मुख्य मंच पर बैठे दिखे। मुख्य मंच पर जगह न मिल पाने के मामले को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने जोर-शोर से उठाया है। इसे जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) का अपमान बताया। इस मामले को लेकर खूब राजनीति हो रही है।

जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को मुख्य मंत्च पर जगह न मिल पाने को लेकर राष्ट्रीय लोक दल के विधायक और योगी सरकार (Yogi government) में मंत्री अनिल कुमार का बयान सामने आया है। आरएलडी एमएलए (RLD MLA) ने विपक्षी दलों को मानसिकता में बदलाव लाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय लोक दल को पर्याप्त महत्व देती है। इस प्रकार की बातें नहीं होनी चाहिए। रालोद एनडीए (NDA) के साथ मजबूती से खड़ा है।

कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) का भी इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के यहां जो जाएगा, उसके साथ यही होगा। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) को एनडीए (NDA) की बैठक में मंच पर जगह नहीं देना उनका अपमान है। इसलिए उन्हें एनडीए छोड़कर इंडिया गठबंधन की ओर आ जाना चाहिए। आरएलडी नेता का बयान इसी प्रकार के बयानों पर सामने आया है।

Tag: #nextindiatimes #NDA #JayantChaudhary

RELATED ARTICLE

close button