36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

जसप्रीत बुमराह ने लिया 200वां टेस्ट विकेट, तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड

मेलबर्न। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के टेस्ट में 200 विकेट हो गए हैं। बॉक्सिंग डे टेस्ट (Tests) के चौथे दिन उन्होंने सैम कोंस्टास को आउट किया। यह उनका 199वां विकेट (wickets) था। इसके बाद उन्होंने पिछले दो टेस्ट में दो शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड का शिकार किया। नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने उनका कैच लिया।

यह भी पढ़ें-Ind vs Aus 2nd Test: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2018 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। पहली पारी पारी में बुमराह ने उन्हें खाता नहीं खोलने दिया था तो इस पारी में सिर्फ एक रन ही बना सके। जसप्रीत बुमराह टेस्ट में सबसे कम गेंद पर 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर की 8484वीं गेंद पर हेड को आउट किया। दुनिया में सबसे कम गेंद पर 200 विकेट (wickets) लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वकार यूनिस के नाम है।

1989 में डेब्यू करने वाले वकार ने 7725 गेंदों पर 200 विकेट पूरे किए थे। बुमराह दुनिया में इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 20 से भी कम की औसत से टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे किए। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। टेस्ट में अभी तक कोई भी गेंदबाज 4000 रन देने से पहले 200 विकेट (wickets) नहीं ले पाया था लेकिन बुमराह ने ऐसा कर दिया है। 3912 रन देकर उन्होंने अपने 200 विकेट पूरे किए।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड (Travis Head) को आउट किया था। उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने मिचेल मार्श को भी आउट कर दिया। विकेट कीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच लिया। मार्श लगातार फॉर्म से जूझ रहे हैं। पिछली 10 टेस्ट पारियों में वह सिर्फ दो ही बार दहाई का आंकड़े तक पहुंच पाए हैं। 5 पारियों में उनके बल्ले से 20 रन निकले हैं और सबसे बड़ा स्कोर 9 रन है।

Tag: #nextindiatimes #JaspritBumrah #wickets

RELATED ARTICLE

close button