25.1 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT की छापेमारी, मिले 200 करोड़ रुपये कैश

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू (Dheeraj Sahu) और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) की छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि छापेमारी में 9 अलमारियां नोटों से भरी पाई गईं और नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी।

यह भी पढ़ें- शीर्ष नेताओं के इंकार के बाद टल गई I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक

आयकर विभाग (IT) की 40 सदस्यों वाली टीम ने बुधवार सुबह साढ़े छह बजे से ओडिशा के बौध, बोलांगीर, रायगढ़ा और संबलपुर, झारखंड (Jharkhand) के रांची-लोहरदगा और कोलकाता में एक साथ छापेमारी की गई। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आयकर विभाग (IT) ने कंपनी के कई खातों को फ्रीज कर दिया है। आयकर विभाग (IT) के अधिकारी कंपनी संचालकों से आय के स्त्रोत (source of income) और इतनी बड़ी संख्या में नकदी जमा करने को लेकर पूछताछ कर सकते हैं। इस मामले में ईडी भी शामिल हो सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 200 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है और अभी भी नोटों की गिनती चल रही है। ऐसे में जब्त रकम अभी और बढ़ सकती है। बता दें कि धीरज साहू एक बड़े उद्योगपति हैं और शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज (Baldev Sahu and Group of Companies) से जुड़े हैं। आयकर विभाग ने ग्रुप के झारखंड-ओडिशा और बंगाल के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग ने बलदेव साहू कंपनी के बोलांगीर स्थित कार्यालय से 30 किलोमीटर दूर सतपुड़ा ऑफिस में छापेमारी में 200 करोड़ रुपये कैश बरामद किए हैं।

Five percent share of income tax of Dheeraj Sahu communist leader of  Congress Samajwadi Party from Jharkhand | झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू  के पांच ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड |

नोटों के बंडल ऑफिस की नौ अलमारियों में भरे रखे थे। नोट 500, 200 और 100 रुपये को गड्डियों में रखे थे। इतनी बड़ी संख्या में कैश मिलने के बाद आयकर विभाग (IT) की टीम ने मशीनों से नोट गिनकर 157 बैगों में भरा, जब बैग कम पड़ गए तो बोरियों में नोट भरे गए और उसके बाद एक ट्रक में डालकर इन्हें बैंक ले जाया गया।

बता दें कि बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज पश्चिमी ओडिशा की सबसे बड़ी देशी शराब निर्माता और विक्रेता कंपनियों में से एक है। इस कंपनी में कांग्रेस सांसद (Congress MP) धीरज साहू के अलावा उनके परिवार के राजकिशोर साहू, स्वराज साहू और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं। ओडिशा का कारोबार उनके भाई संजय साहू और दीपक साहू संभालते हैं। धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाले इस ग्रुप में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के अलावा बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड, क्वालिटी बॉटलर्स और किशोर प्रसाद-विजय प्रसाद बेवरेज लिमिटेड कंपनियां शामिल हैं। आयकर विभाग ने इन सभी कंपनियों को ठिकानों पर छापेमारी की है। बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड फ्लाई ऐश ब्रिक्स बनाने का काम करती है और बाकी तीन कंपनियां शराब कारोबार से जुड़ी हैं।

Tag: #nextindiatimes #IT #raid #DheerajSahu

RELATED ARTICLE

close button