30 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

इजरायली सेना ने गाजा के अस्पताल व स्कूल पर किया हमला, 47 की मौत

Print Friendly, PDF & Email

गाज़ा। इजरायली (Israel) सेना ने रविवार को उत्तरी गाजा (Gaza) के एक शरणार्थी शिविर पर एक और भीषण हवाई हमला किया। इस हमले में कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। गाजा (Gaza) शहर के अल-अहली अस्पताल (Hospital) के निदेशक डॉ.फदल नईम ने बताया कि मृतकों में नौ महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

यह भी पढ़ें-इजरायल के हवाई हमले में हमास का एक और बड़ा अधिकारी ढेर, करीब 40 की मौत

इजरायल (Israel) ने यह हमला जबालिया के शहरी शरणार्थी शिविर को निशाना बनाकर किया। हमले को लेकर इजरायली सेना की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है। फिलिस्तीनी चिकित्सकों ने कहा कि रविवार को भोर में यह हमला उत्तरी गाजा (Gaza) पट्टी के जबालिया में एक घर पर हुआ। इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए।

सोशल मीडिया (social media) पर प्रसारित फुटेज में एक दर्जन से ज्यादा शव कंबल में लिपटे हुए और एक अस्पताल (Hospital) में जमीन पर रखे हुए दिखाई दे रहे हैं। निवासियों ने कहा कि जिस इमारत पर हमला हुआ उसमें कम से कम 30 लोग रहते थे। आधिकारिक तौर पर मारे गए लोगों की संख्या 47 बताई गई है। क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संख्या की तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है।

बता दें कतर में गाजा (Gaza) में युद्धविराम के प्रयासों से खुद को अलग कर लिया है, साथ ही फलस्तीनी संगठन हमास को दोहा का कार्यालय बंद करने को कहा है। कतर ने ऐसा गाजा (Gaza) में इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए हमास के तैयार न होने और युद्धविराम की वार्ता में अडियल रुख दिखाने के कारण किया है। हमास अधिकारियों को 2012 से कतर में गतिविधियों की अनुमति मिली हुई है।

Tag: #nextindiatimes #Gaza #Israel

RELATED ARTICLE

close button