डेस्क। आतंकी संगठन हमास का इस समय सबसे ताकतवर चेहरा इज़ अल-दीन कसाब इजरायली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) के हमले में मारा गया। खान यूनिस में आईडीएफ को यह सफलता मिली। जबकि गाजा लेबनान में करीब 40 लोगों की मौत हुई।
यह भी पढ़ें-अमेरिका के पूर्व NSA ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का किया ऐसा खुलासा
आईडीएफ ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इज़ अल-दीन कसाब की तस्वीर के साथ इस हमले का संक्षिप्त विवरण जारी किया। आईडीएफ ने बताया कि इस हमले में कसाब मारा गया। वह हमास के राजनीतिक ब्यूरो का सदस्य था। वह संगठन के भीतर राष्ट्रीय संबंधों के लिए जिम्मेदार था।
कसाब गाजा में हमास और अन्य आतंकी संगठनों के बीच समन्वय का काम करता था। इसके अलावा कसाब गाजा में अन्य गुटों के साथ संगठन के रणनीतिक और सामरिक संबंधों के लिए जिम्मेदार था। उस पर इजरायल के खिलाफ आतंकी हमलों को अंजाम देने का निर्देश देने की जिम्मेदारी थी। इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच भीषण युद्ध जारी है।
पिछले महीने हिजबुल्लाह ने इजराइल की ओर 4,400 से ज़्यादा गोले दागे। IDF ने शुक्रवार को कहा कि पिछले महीने हिजबुल्लाह ने इजराइल की ओर 4,400 से ज़्यादा गोले दागे। IDF ने यह भी कहा कि उन्होंने पिछले महीने 3,000 से ज़्यादा इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस का पता लगाया और 2,500 एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) ढूंढ़कर नष्ट कर दिए। IDF ने आगे कहा कि उन्होंने युद्ध शुरू होने के बाद से 1,500 से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है।
Tag: #nextindiatimes #israel #hamas