डेस्क। पीरियड्स जैसे विषय को लेकर खुलकर बात करना आज भी कई जगहों पर आम बात नहीं है। ऐसे में अगर कोई किसी लड़की से यह पूछ ले कि तुम्हारे पीरियड्स की तारीख कब है तो कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है क्या यह crime है? क्या इसके लिए सजा हो सकती है?
यह भी पढ़ें-Periods में बाल धोने से क्यों रोकती हैं दादी-नानी? जानें ये सही है या गलत
भारत में ऐसा कोई साफ कानून नहीं है जो सिर्फ किसी महिला से उसके पीरियड्स की तारीख पूछने को अपराध घोषित करता हो यानी अगर कोई यह सवाल स्वास्थ्य या देखभाल के इरादे से पूछता है जैसे डॉक्टर, नर्स या परिवार का कोई सदस्य तो यह अपराध नहीं है। हालांकि अगर यह सवाल किसी गलत इरादे, मजाक उड़ाने, शर्मिंदा करने या सार्वजनिक जगह पर अपमानित करने के उद्देश्य से किया गया है तो बात बदल जाती है।

ऐसे मामलों में यह सवाल महिला की गरिमा और प्राइवेसी भंग करने के उल्लंघन के रूप में देखा जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति ऑफिस में किसी महिला से उसके पीरियड्स को लेकर सवाल करता है या बार-बार ऐसे निजी मुद्दों पर टिप्पणी करता है तो यह Sexual Harassment के रूप में माना जा सकता है।
वहीं अगर किसी लड़की से यह सवाल भीड़ या सोशल मीडिया में इस मकसद से पूछा जाए कि उसे शर्मिंदा किया जाए तो यह महिला की मर्यादा भंग करने का अपराध माना जा सकता है। इसके तहत 1 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। भारत के संविधान के तहत प्राइवेसी एक मौलिक अधिकार है। किसी महिला की निजी शारीरिक जानकारी उसके बिना अनुमति पूछना या शेयर करना उसकी प्राइवेसी का उल्लंघन हो सकता है, जिसके लिए वह सिविल मुकदमा दायर कर सकती है।
Tag: #nextindiatimes #crime #SexualHarassment




