16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

पाकिस्तान पर ईरान की एयरस्ट्राइक, चुन-चुन कर आतंकी ठिकानों पर की बमबारी

Print Friendly, PDF & Email

पाकिस्तान। ईरान (Iran) ने पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी समूह जैश अल-अदल (Jaish al-Adl) के ठिकानों पर बीते दिन यानी मंगलवार को मिसाइल और ड्रोन से ताबड़तोड़ हमला किया है। जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है, जो मुख्यत: पाकिस्तान (Pakistan) से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता है।

यह भी पढ़ें-ईरान ने इराक में मोसाद के मुख्यालय पर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, 4 की मौत

ईरान (Iran) के सरकारी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि, बलूची आतंकी समूह जैश-अल-अदल (Jaish al-Adl) के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया गया है। इससे एक दिन पहले ईरान के विशिष्ट रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स (Revolutionary Guards) की तरफ से इराक और सीरिया में टारगेट पर मिसाइल गिराई गई थीं। आपको बता दें कि आतंकी समूह ने सबसे पहले पाकिस्तान (Pakistan) के साथ सीमा क्षेत्र में ईरानी सुरक्षा बलों पर हमले किए हैं। ईरान (Iran) के सरकारी मीडिया ने इस मामले को लेकर बताया कि आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया गया है।

Iran Air strike: भारत के बाद अब ईरान की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, कितनी  तबाही हुई?

ईरान ने पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी ठिकानों पर हमले का दावा ऐसे वक्त में किया है जब ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर काकड़ ने दावोस में विश्व आर्थिक फॉरम यानी डब्ल्यूईएफ के मौके पर मुलाकात की है। आपको बता दें कि, ईरान (Iran) के इस दावे पर पाकिस्तान (Pakistan) ने अभी तक किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। शुरूआत में पाकिस्‍तान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन बाद में पाकिस्‍तान (Pakistan) ने ईरान (Iran) को चेतावनी देते हुए कहा है कि, इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे।

Tag: #nextindiatimes #Pakistan #Iran #airstrike

RELATED ARTICLE

close button