26.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

ईरान ने बंद किया अपना एयर स्पेस, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

Print Friendly, PDF & Email

तेहरान। इजरायल (Israel) पर हमले के बाद अब ईरान (Iran) में खौफ का माहौल है। ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र (airspace) को बंद करने का एलान किया है। इसी के साथ सभी फ्लाइट्स को भी रद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ईरान (Iran) ने सभी उड़ानों को स्थानीय समयानुसार गुरुवार सुबह पांच बजे तक रद्द करने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-डेनमार्क में इजरायली दूतावास के पास लगातार दो धमाके, जांच में जुटी पुलिस

आपको बता दें मंगलवार की रात ईरान (Iran) ने इजरायल पर 181 बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था। इस दौरान इजरायल (Israel) ने अपने हवाई क्षेत्र को एक घंटे और बेन गुरियन हवाई अड्डे को कुछ समय के लिए बंद किया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा कारणों से जॉर्डन (Jordan) और इराक ने भी अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।

सभी उड़ानों को अगले आदेश तक निलंबित किया गया है। इधर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान (Iran) में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय (External Affairs) ने कहा कि ईरान में रहने वाले भारतीय सतर्क रहें। मंत्रालय ने लोगों को ईरान की यात्रा न करने की सलाह भी दी। वहीं तेहरान स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy) के संपर्क में रहने को कहा है।

ईरान (Iran) ने इजरायल (Israel) पर ताजे हमले को हमास और हिजबुल्लाह (Hezbollah) के खिलाफ की गई कार्रवाई का बदला बताया है। 27 सितंबर को इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के सरगना नसरल्लाह को मारा था। इससे पहले ईरान की राजधानी तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को ढेर किया था।

Tag: #nextindiatimes #Iran #Israel #Hezbollah

RELATED ARTICLE

close button